AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 August 2017

‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम में पंजीकृत वॉलिन्टियर को 26 अगस्त को उपस्थित रहने के निर्देष

‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम में पंजीकृत वॉलिन्टियर को 26 अगस्त को उपस्थित रहने के निर्देष

 खण्डवा 22 अगस्त, 2017 - जिले के समस्त माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलिन्टियर का पंजीयन हुआ है। जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.के. सेन ने सभी वॉलिन्टियर से जिला प्रषासन एवं जिला षिक्षा केन्द्र की और से आभार व्यक्त किया है। इसीक्रम में 26 अगस्त को पंजीकृत संस्था में प्रातः 10ः30 बजे अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करें और उस दिन संस्था में शाला प्रबंध समिति की विषेष बैठक भी आयोजित होगी, जिसमें बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा की जायेगी। साथ ही मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के संदेष का रेडियों प्रसारण भी होगा। उन्होंने प्रत्येक जनषिक्षा केन्द्र पर समस्त वॉलिन्टियर का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण भी जनषिक्षा केन्द्रों पर रखा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक से सम्पर्क कर सकते है। साथ ही विकासखण्ड बलड़ी के लिए श्री आर.एल. दारोगा को, छैगांवमाखन के लिए श्री के.आर चौहान को, हरसूद के लिए श्री ममतेष वर्मा को, खालवा के लिए श्री महेष खांडे को, खण्डवा के लिए श्री राजेष भांगले को, पंधाना के लिए श्री प्रदीप भटट्नागर को एवं पुनासा के लिए श्री श्रीराम भुसारिया को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment