AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 August 2017

नवसाक्षरता परीक्षा का आयोजन आगामी 20 अगस्त को

नवसाक्षरता परीक्षा का आयोजन आगामी 20 अगस्त को 

खण्डवा 18 अगस्त, 2017 - जिला लोक षिक्षा समिति के सचिव ने बताया कि जिले में 20 अगस्त 2017 को नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा का प्रातः 10 बजे 5 बजे तक आयोजित होगी। जिले में कुल 334 परीक्षा केन्द्र बनाये गये जिसमें विकासखण्ड बलड़ी में 18 केन्द्र, पंधाना में 84, खालवा में 64, छैगांवमाखन में 46, हरसूद में 24, पुनासा में 46 व खण्डवा में 52 केन्द्र बनाये गये। नवसाक्षर परीक्षा में लगभग 25 हजार 712 नवसाक्षर परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में ऐसे व्यक्ति जो पूर्व मंे षिक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु उनके पास किसी भी प्रकार का शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं है वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है, जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक हो। नवसाक्षर परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों की कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा नियुक्ति की गई है तथा सभी ग्राम पंचायत लोक षिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं जन अभियान परिषद, जन षिक्षण संस्थान से अपील की है कि वे अधिक से अधिक नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराये। 

No comments:

Post a Comment