AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 August 2017

परख वीडियो कान्फ्रेंस 17 अगस्त को

परख वीडियो कान्फ्रेंस 17 अगस्त को

खण्डवा 16 अगस्त, 2017 -  मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परख वीडियो कान्फ्रेंस 17 अगस्त को प्रातरू 11 बजे आयोजित होगी। परख वीडियो कान्फ्रेंस में ग्रामीण क्षेत्रों में शालाओं के खुलने की स्थिति, शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन वितरण, नेशनल डाटा आर्म्स लायसेंस, पेंशन हितग्राहियों को ई- पैमेंट आर्डर की नवीन व्यवस्था के माध्यम से प्रतिमाह पेंशन भुगतान,वर्ष 1984 में हुये सिक्ख विरोधी दंगों में मृतकों के वारिसों को रुपए पांच लाख मुआवजा राशि का  भुगतान, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के सामुदायिक विस्तार के लिए ष्दस्तक अभियानष् , खाद की कालाबाजारी रोकने, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं के अमानक नमूनों पर सक्षम कार्यवाही  एसिड लायसेंस एवं एसिड क्रय  करने के परमिट के लंबित प्रकरणों के निराकरण, प्रदेश में वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों, स्वाइन फ्लू , डेंगू  की रोकथाम, कक्षा-06 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को छात्रवृति वितरण, बालिकाओं को ई- प्रमाण पत्र जारी करने, वन स्टाप सेंटर (सखी) का क्रियान्वयन, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत रोजगार मेलों का आयोजन, भारत सरकार के निर्देश आधार/बायोमेट्रिक की उपलब्धता से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करना, इस संबंध में समग्र डाटाबेस, आधार सीडिंग की स्थिति एवं सत्यापन तथा खाद्यान्न सरेंडर एवं पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्चियां जारी करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment