AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 August 2017

कुष्ठ एवं असंचारी रोग खोज अभियान 1 से 15 सितंबर तक

कुष्ठ एवं असंचारी रोग खोज अभियान  1 से 15 सितंबर तक


खण्डवा 17 अगस्त, 2017 -  जिले में 1 से 15 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ एवं असंचारी रोगी खोज अभियान की तैयारियों के लिए 17 अगस्त गुरूवार को राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ. गिरीष चौरसिया द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने कहां किं इस अभियान में अधिकाधिक कुष्ठ रोगियों को खोज कर हमें कुष्ठ मुक्ति का लक्ष्य हासिल करना है। जिला चिकित्सालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में डॉ. चौरसिया में बताया कि जिले में विभिन्न जिलों के 141 कुष्ठ कार्यकर्ताओं की ड्युटी लगाई गई है, जो घर-घर जाकर जॉंच संभावित कुष्ठ मरीज के साथ-साथ बी.पी., शुगर और कैंसर के मरीजों की भी खोज करेगें ।  साथ ही ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जायेगा । 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने कहां किं इस अभियान में सटीक कार्ययोजना के साथ कार्य करना है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के ठहरने तथा उनके परिवहन की उपयुक्त व्यवस्था करने के भी निर्देष दिये। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विजय मोहरे ने इस अभियान के लिये पुनासा, खण्डवा और छैगांव माखन विकासखण्ड को चिन्हांकित कर कार्ययोजना तैयार की है। जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. रष्मि गुर्जर ने अभियान की तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा बताई गयी । बैठक में पूर्व राज्य कुष्ठ सलाहकार डॉ. के.एल. भण्डारकर, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा, एपिडीमियालॉजिस्ट योगेष शर्मा, जिला बी.एम.ओ. छैगांवमाखन डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. अंकित गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment