AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 June 2017

जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की कलेक्टर श्री सिंह ने की अनूठी पहल

जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की कलेक्टर श्री सिंह ने की अनूठी पहल
सेवानिवृत्त 20 कर्मचारियों का हुआ सम्मान


खण्डवा 30 जून, 2017 - शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जून माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 20 कर्मचारियों का कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के उप श्रेणी षिक्षक श्री सतीष कुमार अग्रवाल, कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री भरतलाल गंगराडे़, एस.एन. कॉलेज के मुख्य लिपिक श्री जगदीष चन्द्र तिरोले, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी पन्धाना के व्यायाम षिक्षक श्री रामसिंह सिन्हा, ई.ई. एन.व्ही.डी.ए. पुनासा के समयपाल श्री रामसिंह सरवर, ई.ई. पी.एच.ई. के चौकीदार श्री जगन वर्मा, ई.ई. लोक निर्माण विभाग के हेल्पर श्री नजीर मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक श्री देवानन्द दुबे, कृषि विभाग के चौकीदार श्री बबन गोले, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी पंधाना के भृत्य श्री भाईराम मौरे, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी हरसूद के प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा, वन विभाग के वनपाल श्री पूनमचन्द्र प्रधान, वन विभाग के चालक श्री नूर मोहम्मद, वनपाल श्री रूप सिंह पंवार, वन विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री ज्ञान शंकर व्यास, वन क्षेत्रपाल श्री धन्नूलाल पासी, मुख्य लेखापाल श्री अरूण कुमार गंगराड़े, उप निरीक्षक श्री पण्डितराव सपकाडे एवं  प्राचार्य आषा मालवीया को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विकासखण्ड षिक्षा विभाग हरसूद के प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा अपने अनुभव सुनाने के दौरान स्कूल में बच्चियों हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने हेतु निवेदन किया तो कलेक्टर श्री सिंह ने जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की अनूठी पहल करते हुए तुरंत ही अपना पर्स टेबल पर खाली कर दिया और कहा कि मेरी और से यह राषि कक्ष निर्माण में लगाई जाये और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप भी सहयोग प्रदान करें। तब वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी जनसहयोग करते हुए राषि का दान दिया जिसमें 23 हजार 550 रूपये कलेक्टर महोदय द्वारा , 3140 रूपये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र, 11 हजार रूपये प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा, 2-2 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक श्री भसीन एवं जी.टी. के संवाददाता श्री प्रमोद सिन्हा द्वारा दिए गये। इस प्रकार कुल 61 हजार 890 रूपये जनसहयोग से एकत्रित कर जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को कक्ष निर्माण हेतु प्रदाय किए गए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, प्रोग्रामर जिला कोषालय श्री प्रफुल्ल मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे। 

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकताओं की अनंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकताओं की अनंतिम सूची जारी
6 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते है दावे आपत्ति

खण्डवा 30 जून, 2017 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडवा (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाडी नीलकण्ठेष्वर वार्ड, संतोषी माता वार्ड, पड़ावा वार्ड नर्सरी जनता स्कूल रोड षिव मंदिर, पड़ावा वार्ड गोगा देव मंदिर के पास एवं दादाजी वार्ड में कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिये प्राप्त आवेदनों में से अनंतिम चयन सूची जारी की गयी है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी रामगंज वार्ड, खड़कपुरा वार्ड, सिन्धु सम्राट दाहिर सेन वार्ड, भैरव तालाब वार्ड एवं संजय नगर में सहायिका के रिक्त पदों के लिये प्राप्त आवेदनों में से अनंतिम चयन सूची जारी की गयी है। 
            अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खण्डवा की अध्यक्षता मं परियोजना स्तरीय चयन समिति की बैठक में नीलकण्ठेष्वर वार्ड के लिए कुमारी सपना , संतोषी माता वार्ड के लिए श्रीमती सिराज बानों, पड़ावा वार्ड नर्सरी जनता स्कूल रोड षिव मंदिर के लिए शहनाज खान, पड़ावा वार्ड गोगा देव मंदिर के पास के लिए कुमारी अर्चना एवं दादाजी वार्ड के लिए सुश्री अनिता धामने को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर अनंतिम रूप से मेरिट सूची में प्रथम वरीयता दी गयी। इसी तरह रामगंज वार्ड के लिए सुश्री संगीता , खड़कपुरा वार्ड के लिए सुश्री आसमा बानो, सिन्धु सम्राट दाहिर सेन वार्ड के लिए सुश्री संध्या, भैरव तालाब वार्ड के लिए कुमारी शाहिन एवं संजय नगर वार्ड के लिए श्रीमती सीमा को सहायिका के रिक्त पद पर अनंतिम रूप से मेरिट सूची में प्रथम वरीयता दी गयी है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस सूची के संबंध में कोई व्यक्ति यदि दावे आपत्ति प्रस्तुत करना चाहे तो 06 जुलाई तक अपनी लिखित दावे आपत्ति परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा (षहरी) में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद कोई दावे आपत्ति स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी। 

सामाजिक सुरक्षा पेंषन एवं इंदिरा गांधी विधवा पेंषन प्रदाय की जायेगी

सामाजिक सुरक्षा पेंषन एवं इंदिरा गांधी विधवा पेंषन प्रदाय की जायेगी

खण्डवा 30 जून, 2017 - उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन एवं इंदिरा गांधी विधवाा पेंषन अंतर्गत क्रमषः 18 वर्ष से 39 वर्ष आयु तथा 40 से 60 वर्ष आयु की विधवा महिला जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से है, को प्रतिमाह 300 रूपये की पेंषन प्रदाय की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में इस पेंषन को स्वीकृत करने के अधिकार जनपद पंचायत को प्रदत्त किये गये थे। महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुये, राज्य शासन द्वारा 01 जुलाई 2017 से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र विधवा महिलाओं के पेंषन प्रकरणों पर स्वीकृति के अधिकारों को ग्राम पंचायत को प्रत्यायोजित किया गया है। 

पौधरोपण के संबंध में खालवा में प्रषिक्षण सम्पन्न

पौधरोपण के संबंध में खालवा में प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 30 जून, 2017 - हरियाली महोत्सव वर्ष 2017 के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदत्त 5 हजार सुरजने के पौधे निःषुल्क उपलब्ध कराए गये, जिसे परियोजना क्षेत्रान्तर्गत संचालित 351 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज अतिकम वजन के बच्चो के परिवारो को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए जा रहे है। विकासखण्ड खालवा के अंतर्गत 02 जुलाई को 173 आंगनवाड़ी भवनों में, 210 स्वयं सहायता समूहो के निवास पर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के निवास पर उक्त पौधो का रोपण कार्य किया जावेगा तथा रोपित लक्ष्य हेतु स्टेवर्ड व स्वतंत्र गवाह नियुक्त किये जा रहे है। इस संबंध में गुरूवार को मांगलिक भवन खालवा मंे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं तथा समस्त षिक्षकों का संयुक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री क्षितिज सिंघल के निर्देषन में किया गया, जिसमें विकासखण्ड में पदस्थ समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व षिक्षकगण मौजूद थे। 

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह आज खण्डवा आयेंगे

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह आज खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 30 जून, 2017 - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 30 जून 2017 को रात्रि 23ः10 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर 01 जुलाई 2017 प्रातः 08ः15 बजे खण्डवा आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

खण्डवा की कला एवं संस्कृति मध्यप्रदेष में अनूठी - कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा की कला एवं संस्कृति मध्यप्रदेष में अनूठी - कलेक्टर श्री सिंह
श्रमिक कल्याण एवं विधिक जागरूकता षिविर सम्पन्न



खण्डवा 30 जून, 2017 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रेल्वे रेक पर श्रम में लगे असंगठित क्षेत्रों के निर्माण श्रमिकों के लिए ‘‘कर्मकार कल्याण मण्डल‘‘ योजनान्तर्गत आयोजित श्रमिक कल्याण एवं विधिक जागरूकता षिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर एमएलबी स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याण का जो ये कार्यक्रम शुरू हुआ है यह निरंतर चलता रहे। जिला श्रम अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त यह प्रयास करें कि सभी क्षेत्रों में मजूदरों का पंजीयन करें और अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ दिलावे। उन्होंने जिला सत्र न्यायाधीष को बधाई देते हुए कहा कि इससे कई श्रमिकों को लाभ मिले और कहा कि यहां की कला एवं संस्कृति मध्यप्रदेष में अनूठी है। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक कई प्रकार की अनूठी योजनाएं है जिसका लाभ लें। 
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनकल्याण कार्यक्रम लगातार बढ़ता रहे। उन्होंने श्रम अधिकारी पी.एल. पिछौडे़ से पूछा कि कितने कार्ड बनना चाहिए, कितने बाकी है। श्रम अधिकारी ने जानकारी दी तो कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगर निगम श्री जे.जे. जोषी से भी पूछा कितने कार्ड बनना चाहिए, फिर कहा मैं आपको 10 हजार कार्ड का टारगेट देता हॅंू, आप उसे पूरा करोंगे, अफसरों ने कहा हॉं पूरा करंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए षिविर में 410 श्रमिकों के पंजीयन हुए, अभी कुछ श्रमिकों का पंजीयन होना बाकी है। साथ ही उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील की कि वह अपने कार्ड जरूर बनवाएं। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने श्रमिकों को कार्ड की महत्ता बताई। साथ ही श्रम विभाग के अफसरों से कहा कि वह इस काम में तेजी लाएं। जुलाई माह में विशेष अभियान चलाए जाने के लिए भी कहा।
 श्रमिकों का यह अभियान यहीं खत्म नहीं होना चाहिए। बल्कि अब श्रमिक हर श्रमिक की यह जिम्मेदारी है कि वह इस अभियान को दूसरे श्रमिकों तक भी पहुंचाए। मैंने हमेशा श्रमिकों के हितार्थ की बात सोची है। श्रमिकों के पंजीयन कार्य संबंधित जानकारी भी अफसरांे से लेता रहा हूं। मेरी कोशिश रही है कि हर श्रमिक का श्रम विभाग में पंजीयन हो और उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। ताकि श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने में सहायता मिले। इसलिए प्रत्येक श्रमिक का पंजीयन कार्ड बनना जरूरी है। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के.एस. गौतम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से कर्मकार कल्याण मंडल योजना के तहत आयोजित श्रमिक कल्याण एवं विधिक जागरूकता शिविर में अध्यक्षता करते हुए कही। श्री गौतम ने कहा कि जब तक रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं होता। तब तक कार्ड पूर्ण नहीं माना जाता। इसलिए समस्त श्रमिकों को अपना रजिस्टेªशन जल्द कराना चाहिए; उन्होनें मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोडने के प्रयास करने की बात कही; ताकि उन्हें पंजीयन कार्ड से पढाई में मदद मिल सके।
श्रमिकों का किया गया सम्मान
समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रीमती राबिया बी, हैदर बाबा, मो0 आरिफ का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा शॉल ओढ़ाकर किया गया; वहीं श्रम विभाग की ओर से जिला न्यायाधीश महोदय, कलेक्टर, एसपी व अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह वितरित किए; समारोह के दौरान ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गौतम को सभी उपस्थित अफसरों ने सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश शुक्ला ने किया एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार सिंह गौतम, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम श्रीमती इंद्रा सिंह, जिला रजिस्ट्रार श्री हेमंत यादव, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोशी, श्रम पदाधिकारी श्री पी0एल0 पिछोड़े, डॉ0 जगदीश चन्द्र चौरे, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं लगभग 800 श्रमिक मौजूद थे। इस अवसर पर श्री नाथु जगताप, मुबारिक हुसैन, मुन्नाभाई सहित मजूदरों की ओर से कलेक्टर श्री सिंह का पुष्पहार से स्वागत किया।