AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 December 2016

सेवानिवृत्त 13 अधिकारी एवं कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सेवानिवृत्त 13 अधिकारी एवं कर्मचारियों का हुआ सम्मान

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2016 -  शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिसम्बर माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 13 अधिकारी कर्मचारियों का कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए उप वन संरक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत, सहायक वन संरक्षक श्री ओमनारायण मिश्रा, शीघ्र लेखक वर्ग -2 श्रीमती अंजुला तिवारी, उप यंत्री श्री प्रदीप कुमार करे, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी श्री राधेष्याम दषोरे, उप निरीक्षक श्री रजनीकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक श्रीमती आषा तिवारी, वनपाल श्री राधेष्याम सोनी एवं श्री कालुराम यादव, कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 श्रीमती शैला पारे, यांत्रिक श्री रामनारायण पालीवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रसोईया श्रीमती यषोदा बाई को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने जिला पेंषन अधिकारी को निर्देष दिए कि भविष्य में यह प्रयास किया जाये कि हर माह के अंतिम कार्य दिवस पर इस तरह का पेंषनर्स सम्मान समारोह आयोजित किया जायें तथा पेंषन के दिन ही सभी पेंषनर्स को पेंषन भुगतान आदेष प्रदान कर दिया जाये, ताकि उन्हंे इसके लिए कार्यालय में चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, प्रोग्रामर जिला कोषालय श्री प्रफुल्ल मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

स्वच्छ भारत मिषन के तहत 5 जनवरी को चलाया जायेगा केम्पेन

स्वच्छ भारत मिषन के तहत 5 जनवरी को चलाया जायेगा केम्पेन 

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2016 -  भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिषन अभियान अंतर्गत 5 जनवरी 2017 को स्वच्छता हेतु केम्पेन चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत खण्डवा शहर में साफ सफाई की जायेगी। इस हेतु कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा शहर की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, व्यवसायिक संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठन, शासकीय कर्मचारीगण और आम जनता से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। उनके द्वारा सभी संस्थान प्रमुखों से अपील कि गई है कि भारत सरकार के इस मिषन को सफल बनाने में अपना योगदान देवें तथा शहर के कोने - कोने को स्वच्छ बनाये। 

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2016 - “नाबार्ड ने वर्ष 2017-18 के लिए खण्डवा जिले हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक के प्राथमकिता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसंरचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास, नवीकरणीय ऊर्जा, आदि हेतु रुपये 2710 करोड़ की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) तैयार की है। इस संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन 30 दिसबंर 2016 को कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी योजना के अनुसार ऋण वितरण करने का आह्वान सभी बैंक अधिकारियों से किया।
इस अवसर पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक (जिला विकास) श्री मनोज वि. पाटील ने ऋण योजना की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने प्रस्तुति के दौरान बताया कि जिले के 70 प्रतिशत किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि हैं और ऐसे सीमान्त व लघु किसानों को फसल ऋण के साथ-साथ डेयरी, बकरी-पालन, मुर्गी-पालन, फलोद्यान, मत्स्यपालन आदि हेतु दीर्घावधि ऋण देने की अत्यन्त आवश्यकता है ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी खेती से हुए नुकसान की भरपाई इससे होने वाली आमदनी से पूरा कर किसान अपने घरेलू खर्चाे के साथ ही बैंक की किश्त का भुगतान भी समय पर कर सकें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैंकों को निर्देश दिए कि कृषि क्षेत्र में पूंजीगत निवेश को बढ़ावा देने के लिए अधिक मात्रा में ऋण वितरण किया जाए ताकि किसानों की आय 2021-22 तक दुगुनी की जा सके। उन्होंने विशेष रुप से डेयरी, ड्रीप, मल्चिंग, स्प्रिंकलर, पाईपलाइन आदि घटकों में किसानों को टर्म लोन उपलब्ध करवाने हेतु बैंकों को निर्देशित किया। जिले में डेयरी को बढ़ावा देने हेतु 2000 प्रकरण बनाकर प्रत्येक किसान को 4 पशु खरीदने हेतु कुल रुपये 40 करोड़ की योजना तैयार की गयी थी, लेकिन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अलावा अन्य बैंकों ने अभी तक ऋण देना प्रारम्भ नहीं किया है। कलेक्टर श्रीमती  नायक ने बैंकों को निर्देश दिए कि प्रकरणों का निपटारा आगामी दो माह में सुनिश्चित किया जाए। नाबार्ड द्वारा वर्ष 1988-89 से प्रति वर्ष प्रत्येक जिले के लिए संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) तैयार की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार पीएलपी के आधार पर अग्रणी बैंक जिले की वार्षिक साख योजना तैयार करता है और इस योजना के अनुसार प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत ऋण वितरण का लक्ष्य जिले की समस्त बैंकों को दिया जाता है। 
  नाबार्ड डीडीएम श्री पाटील ने सूचित किया कि वर्ष 2016-17 में 2440 करोड़ की योजना के विरुद्ध आगामी वर्ष 2017-18 में रु 2710 करोड़ अर्थात् 11ः अधिक ऋण वितरण की संभावना है। इसमें कृषि ऋण हेतु रुपये 2368 करोड़, कृषि अधोसंरचना हेतु रुपये 26 करोड़, कृषि सहायक गतिविधियों हेतु रुपये 37 करोड़, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों हेतु रुपये 120 करोड़, शिक्षा व आवास हेतु रु 75 करोड़, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वयं सहायता समूह व प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए रुपये 50 करोड़ आवंटित किए गए हैं। साथ ही सामाजिक अधोसंरचना के अंतर्गत माध्यमिक शाला, अस्पताल, स्वच्छता, पेयजल के लिए रुपये 34 करोड़ की राशि इस वर्ष सम्मिलित की गयी है। इस अवसर पर श्री पाटील ने कलेक्टर श्रीमती नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री वरदमूर्ति मिश्र, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ श्री पीयूष तेलरन्धे, बैंक ऑफ इंडिया के डीजेडएम श्री मेहरा, एलडीएम श्री के. पी. सोनिक, समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, व सभी विभागाध्यक्षों को पीएलपी हेतु आवश्यक आंकडे़ उपलब्ध करवाकर सहयोग करने पर धन्यवाद दिया।

सीईओ डॉ. मिश्र ने शिक्षकों को कहानी महोत्सव, शैक्षणिक संवाद एवं स्वच्छता का महत्व बताया

सीईओ डॉ. मिश्र ने शिक्षकों को कहानी महोत्सव, शैक्षणिक संवाद एवं स्वच्छता का महत्व बताया

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2016 -  शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति में ज्ञान का विकास कर उसे निडर बनाना होता है जिससे वह समाज में सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सके कहानी महोत्सव के माध्यम से बच्चों के अंदर का डर व झिझक मिटा कर उनमें आत्मविश्वास जगाया जाना है। यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 31 दिसम्बर को जिले के शिक्षा से जुडे बीएसी, सीआरसी, व जनशिक्षको के साथ बैठक के दौरान कही गयी। सीईओ जिला पंचायत डॉ मिश्र द्वारा शैक्षिक संवाद के माध्यम से शिक्षकों में आपसी सामंजस्य एवं ज्ञान का विस्तार कैसे किया जाये यह भी बताया गया। बैठक के दौरान सीईओ श्री मिश्र द्वारा कहा गया कि शिक्षकों के समझाने पर ग्रामीण सहजता से शौचालय निर्माण के लिये तैयार हो जायेंगे क्योंकि जब अन्य शासकीय कर्मचारी ग्रामीणों को खुले में शौंच के दुष्परिणाम बताते है तो ग्रामीणों को वह उनकी शासकीय दायित्वों का हिस्सा लगता है परंतु जब शिक्षक वही बात बतायेंगे तो ग्रामीण खुले में शौच के दुष्परिणामों से सहजता से अवगत हो सकेंगे। बैठक में सीईओ डॉ मिश्र द्वारा सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि वह उनके ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण करवाने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित करें एवं ग्रामों कों खुले में शौच के कलंक से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें। 

सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा की गयी नमामि देवी नर्मदे की समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा की गयी नमामि देवी नर्मदे की समीक्षा
खुले में शौच मुक्त पंचायतों के रोजगार सहायकों को किया सम्मानित 

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2016 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 31 दिसम्बर को नमामि देवी नर्मदे यात्रा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में यात्रा मार्ग में आने वाली ग्राम पंचायतों के उपयंत्री, रोजगार सहायक एवं जनअभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक उस्थित रहे। इस दौरान यात्रा पथ पर आने वाली ग्राम पंचायते, जो खुले में शौच से मुक्त हो गयी हैं वहा के रोजगार सहायक एवं उपयंत्रियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा.ॅ मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया।  बैठक में नमामि देवी नर्मदे यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये सीईओ जिला पंचायत डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में यात्रा के पूर्व एवं उसके उपरांत पर्याप्त सफाई रखी जायंे। संबंधित ग्राम पंचायतों में रात्रि विश्राम, आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतिस्पर्धाओं व अन्य विषयों की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गयी। यात्रा पथ पर आने वाली ग्राम पंचायत दगड़खेडी एवं मोहद के खुले में शौच से मुक्त हो जाने एवं कसरावद, बरूड एवं बिल्लौरा खुर्द गांव में पूर्ण शौचालय निर्माण होने के कारण वहां के रोजगार सहायकांे - रशीद खॉन, पुरूषोत्तम वर्मा, जितेन्द्र पंवार, शिवपाल सोलंकी, संतोष राजपूत, रामचन्द्र राजपूत व इन ग्राम पंचायतों के उपयंत्रियों को सीईओ जिला पंचायत डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।