AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 March 2016

ड्राईविंग लाईसेंस में अब आधार नम्बर भी दर्ज होगा

ड्राईविंग लाईसेंस में अब आधार नम्बर भी दर्ज होगा

खण्डवा  31 मार्च, 2016 - कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से ड्राईविंग लाईसेंस में आधार नबंर भी दर्ज किए जाएगे। फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस को चिन्हित कर पुनः निरस्त करने के अनुक्रम में डुप्लीकेशन अर्थात किसी भी व्यक्ति के एक से अधिक लाईसेंस जारी न हो इसके संबध में ऐच्छिक रूप से नवीन ड्राईविग लाईसेंस अथवा रिन्यूवल के आवेदन प्राप्त करते समय आवदेक से आधार कार्ड की स्वंय सत्यापित प्रति प्राप्त की जाएगी तथा नवीन ड्राईविंग लाईसेंस एंव रिन्यूवल के इलेक्ट्रानिकली विवरण में आवेदक के आधार नबंर दर्ज किए जाएगें। 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना अब हुआ आसान

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना अब हुआ आसान

खण्डवा  31 मार्च, 2016 - मुख्यमंत्री कन्यादान / विवाह योजना 2006 संशोधित 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में म.प्र. सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा संशोधन किया गया है। हितग्राही वास्तविक लाभ लेने के लायक हो तो उसे आईडी /आधार कार्ड एवं बीपीएल कार्ड न होने की अड़चनें नही आयेंगी और उनके स्व घोषणा पत्र से लाभांवित किया जा सकेगा । आवेदक के परिवार का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर वार्षिक आय के उल्लेख के स्थान  पर स्व प्रमाणित घोषणा पत्र भी मान्य किया गया है। इसी प्रकार परिवार का बीपीएल कार्ड एवं दिनांक यदि आवेदक के पास उपलब्ध है तो, व्यवसाय एवं वार्षिक आय स्व प्रमाणित जोड़ा गया है। आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न किए जाने का उल्लेख किया गया है जिसमें गरीबी रेखा, निराश्रित, जरूरतमंद बीपीएल कार्ड की छायाप्रति अथवा आय के संबंध में स्व प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य होगा। संशोधन के अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दिशा निर्देश यथावत रहेंगे।

जावर के अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को बांटी सहायता

जावर के अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को बांटी सहायता





खण्डवा  31 मार्च, 2016 - खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम जावर में गुरूवार को आयोजित खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई व कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को सहायता राषि के चैक वितरित किये। उन्होंने विकलांगो को ट्राईसिकल व श्रवण यंत्र , किसानों को उन्नत कृषि यंत्र तथा बेटीयों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर , जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल तोमर, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री कैलाष पाटीदार, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा तथा जनपद के पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एल.पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
इन्हें बांटी गई सहायता
अन्त्योदय मेले में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत सुमन बाई को 20 हजार रूपये का चैक परिवार के पालन पोषण के लिए दिया गया, जबकि श्री लवकुष को मुख्यमंत्री आवास के लिए तथा नंदराम रमेष , गोपीचंद व दीपक को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के तहत आवास निर्माण हेतु 50-50 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। गोपाल पुरूस्कार योजना के तहत रणवीर सिंह को प्रथम, संदीप तिवारी को द्वितीय तथा षिवषक्ति को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। श्री दीपेन्द्र सिंह , राजेन्द्र , षिवप्रसाद व दौलत को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। कृषि विभाग द्वारा अन्त्योदय मेले में बायोगैस संयंत्र के लिए बृजेन्द्र सिंह , भूरी बाई व रोहित को 9-9 हजार रूपये के चैक अनुदान के रूप में दिये गये। जावर के अन्त्योदय मेले में विकलांग श्री सुरेष निवासी जावर  को ट्राइसिकल तथा मुकेष , संतोष , नत्थू सिंह व मोहम्मद जहूर को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
विधायक श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए लोक कल्याण षिविर , जनसमस्या निवारण षिविर, समाधान ऑनलाईन तथा जनसुनवाई, जैसे कार्यक्रम प्रदेष सरकार ने प्रारंभ किये है। अन्त्योदय मेलों के माध्यम से बहुत से हितग्राहियों को एक ही स्थान पर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना एक अत्यन्त सराहनीय प्रयास है। केन्द्र सरकार ने 12 रूपये में गरीबों का बीमा कराकर तथा बिना पैसे के बैंको में जनधन योजना के माध्यम से खाते खुलवाकर गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है। उन्होंने कहा कि खण्डवा में मेडिकल कॉलेज एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। खण्डवा के अस्पताल में अब डायलेसिस की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे किडनी के मरिजो को इन्दौर , भोपाल जाने की जरूरत नही पड़ती। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत गरीबों के घरों में शौचालय बनवाये जा रहे है। खुले में शौच से तरह तरह की बिमारियॉं फैलती है। इसलिए हमे अपने घरों में शौचालय बनवाना चाहिए।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मेले में बताया कि जिला प्रषासन ने सभी योजनाओं में शत् प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने ग्रामीणों से पानी की बचत की अपील की। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने के लिए 3 करोड़ रूपये की कार्य योजना शासन को भेजी गई है। गर्मी में पेयजल संकट न हो इसके लिए सभी आवष्यक व्यवस्था की जा रही है। 

दिनांक 31 मार्च 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें.....