AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 October 2015

छैगंावमाखन में डी.पी.सी. श्री सोलंकी ने ली प्रधानाध्यापकों की बैठक

छैगंावमाखन में डी.पी.सी. श्री सोलंकी ने ली प्रधानाध्यापकों की बैठक

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। इसे षिक्षक अपना दायित्व समझते हुए निर्धारित समय में षाला संचालित कर बच्चों के षैक्षणिक स्तर में आवष्यक सूधार करे अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहे। यह बात डी.पी.सी. श्री पी.एस. सोलंकी ने शुक्रवार को छैंगॉवमाखन में विकासखण्ड की प्राथमिक एवं माध्यमिक षालाओं के प्रधानाध्यापकों की विभागीय संमिक्षा बैठक में कही। 
           बैठक में षैक्षणिक गतिविधियों सहीत समग्र छात्रवृत्ति मेपिंग, जाति प्रमाण पत्र,मध्यान्ह भोजन, गोद ष्षालाओं की स्थिति, मासिक मूल्यांकन एवं छात्रों को राज्य षासन द्वारा दी जाने वाली हितग्राही मूलक योजनाओें कि समिक्षा की। बैठक में जनपद सी.ई.ओ. रवि मुवेल ने निर्धारित  मैन्यू अनुुसार मध्याहन भोजन देने एवं दूग्ध वितरण में किसी  भी प्रकार की लापरवाही नही करने के निर्देष दिए। बी.आर.सी.सी. के. आर. चौहान ने प्रधान पाठकों को षासन प्रषासन के निर्देषों का एवं आर.टी.ई. में दिए गए प्रावधानों का अक्षरषः पालन करने के लिए निर्देषित किया। 

कार्यालय भवनों पर होगी रोषनी

कार्यालय भवनों पर होगी रोषनी                                           

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रमुख भवनों एवं शासकीय कार्यालय भवनों पर रोषनी की जाये। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सभी जिला अधिकारियों को उनके जिला स्तरीय एवं अधिनस्थ कार्यालय भवनों पर 1 नवम्बर की रात्रि मंे रोषनी की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए है। 

सासंद श्री चौहान ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

सासंद श्री चौहान ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं                                            

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 -क्षेत्रीय सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के नागरिको को शुभकामनाएं दी है । उन्होने इस अवसर पर सभी प्रदेश वासियो के स्वस्थ सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए प्रदेश के निर्माण में उनके सामूहिक व व्यक्तिगत योगदान का आव्हान किया है । 

खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं                                

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - प्रदेश के खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री कुंवर श्री विजय शाह  ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिको को शुभकामनाएं दी है । उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिको के स्वस्थ ,सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे प्रदेश के निर्माण में भागीदारी  का आव्हान किया है ।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं                              

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार  ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के नागरिको को शुभकामनाएं दी है । कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने  इस अवसर पर जिले के नागरिको के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के विकास में सहभागी होने का आव्हान किया है । 
   पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने जिले के नागरिको के जीवन में खुशहाली की कामना करते हुए उनसे जिले में शांति एंव सदभाव के लिये सक्रिय भागीदारी की अपील की है ।

प्रदेश के स्थापना दिवस पर आज आयोजित होगी विकास दषक प्रदर्शनी

प्रदेश के स्थापना दिवस पर आज आयोजित होगी विकास दषक प्रदर्शनी

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नंवबर  को ’’ मध्यप्रदेश विकास दषक’’ प्रदर्षनी आयोजित की जायेगी। यह प्रदर्षनी जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित की जायेगी। इस विकास प्रदर्शनी में जिला जनसम्पर्क कार्यालय, जिला पंचायत, एवं सभी विभागों द्वारा उनकी विभागीय उपलब्धियों तथा गत वर्षो में जिले में हुए विकास को रंगीन फोटो व फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्षित किया जायेगा।  

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित विकासखंड मुख्यालयों को छोड़कर जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम 1 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि उस विकासखंड मुख्यालय के विधायक होंगे। यदि विधायक के क्षेत्र में दो विकासखंड मुख्यालय हैं तो वे किसी एक का चयन कर सकेंगे। ऐसे विकासखंड जहां विधायक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हों, वहां के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष होंगे। यदि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय पर नगरीय निकाय स्थित हैं, तो वहां नगरीय निकायों द्वारा पृथक से कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। विकासखंड मुख्यालय से भिन्न स्थान पर स्थित नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके मुख्य अतिथि संबंधित निकाय के अध्यक्ष होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकालने के साथ ही ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता संबंधित सरपंच करेंगें। कार्यक्रम में स्वच्छ म.प्र. अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

छात्रावास-आश्रमों में आज मनाया जाएगा छात्रावास दिवस

छात्रावास-आश्रमों में आज मनाया जाएगा छात्रावास दिवस

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर को छात्रावास-आश्रमों में छात्रावास दिवस मनाया जाएगा। हर वर्ष स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले इस दिवस पर सभी छात्रावास एवं आश्रम में खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन आगामी वर्ष की कार्ययोजना, पुरस्कार वितरण और सहभोज रखा जाएगा। छात्रावास दिवस पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं दैनिक क्रियाकल्पों की एक रिपोर्ट छात्रावास अधीक्षक द्वारा उनके पालकों को उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के अलावा छात्रावास में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित, अच्छे आचरण और सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। छात्रावास-आश्रम की साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। 

आज मनाया जायेगा मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस

आज मनाया जायेगा मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस
खण्डवा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री शाह होंगे मुख्य अतिथि

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। खण्डवा में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 10ः30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम में नागरिकों को संकल्प दिलाया जायेगा एवं मध्यप्रदेष गान के बाद प्रातः 11 बजे से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। प्रातः 11ः30 बजे वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 

मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत 66 छात्राएं बाघा बॉर्डर के लिए हुई रवाना

मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत 66 छात्राएं बाघा बॉर्डर के लिए हुई रवाना
खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, मण्डला एवं शहडोल जिलों के युवा देखेंगे देष की सीमा


खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं को देष की सीमा पर जाकर वहां तैनात जवानों से संवाद करने तथा देष की सीमाओं को देखने का अवसर मिलता है। इस योजना के तहत आज खण्डवा रेल्वे स्टेषन से प्रदेष के 5 जिलों खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, मण्डला एवं शहडोल के कुल 66 छात्राएं पाकिस्तान सीमा पर स्थित अमृतसर जिले के बाघा बॉर्डर व फिरोजपुर पंजाब स्थित हुसैनीवाला बॉर्डर के लिए रवाना हुई। जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि इन 66 छात्राओं में शहडोल जिले के 11, खरगोन के 18, मण्डला के 5, बुरहानपुर के 17 एवं खण्डवा जिले कीे 15 छात्राएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस 75 सदस्यीय दल में छात्राओं के साथ दल प्रभारी के रूप में टेनिस प्रषिक्षक श्री अमीन अहमद, श्री अनूप शर्मा, राधिका गंगराडे व सुरक्षा अधिकारी भी गए है।

‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजन

‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजन




खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज सुबह  स्थानीय नगर निगम चौराहे से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने स्कूली विद्यार्थियों व एन.सी.सी. केडेट की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत, जिला परियोजना समन्वयक श्री पी.एस.सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। यह रन फॉर यूनिटी दौड़ नगर निगम चौराहे से प्रारंभ होकर केवलराम चौराहा से दूध गली, स्टेषन रोड से होते हुए बाम्बे बाजार से वापस नगर निगम चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। दौड़ के समापन के बाद नागरिकों को कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत बाघा बॉर्डर के लिए जाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
         नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ने बताया कि खण्डवा जिले के ब्लाक प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने 7 ब्लाकों में भी ’’राष्ट्रीय एकता दौड’’ का आयोजन कराया गया । नेहरू युवा केन्द्र से जुडे युवाओं द्वारा आज शपथ गृहण कर यह भी संकल्प लिया गया कि हम देष की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने हेतु सदैव आगे रहेंगे तथा इसको जन-जन में फैलाने का प्रयास करेंगे ।   

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी, कर्मचारियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी, कर्मचारियों ने ली शपथ 



खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस तथा देष की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि  संकल्प दिवस आज जिले मंे मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल ने अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, सहित विभिन्न अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण मौजूद थे। 

दिनांक 31 अक्टूबर 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......
































Friday 30 October 2015

नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - महिला सशक्तिकरण, महिला हिंसा से रक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं की शिक्षा एवं स्वालम्बन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं एवं संस्थाओं को प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस पुरूस्कार के लिए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाल संस्थाओं एवं महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। 
नारी शक्ति पुरस्कार के अंतर्गत 20 केडर तैयार किये गयें हैं, जिसमें 11 संस्थागत एवं 09 व्यक्तिगत निर्धारित है। पुरस्कार की घोषणा 20 फरवरी 2016 को की जायेंगी। संस्थागत पुरस्कार हेतु प्रमाण पत्र एवं निर्धारित वर्ग अनुसार नगद राशि 2.00 लाख रु. देय होगी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए नगद राशि एक लाख रु. दी जायेगी। व्यक्तिगत पुरस्कार के अंतर्गत महिला की आयु अवार्ड दिये जाने वाले वर्ष की 1 जनवरी तक 30 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कम से कम 05 वर्ष से लगातार कार्यरत होना चाहियें। यह अर्हता रखने वाले आवेदक अपना आवेदन प्रस्ताव उपलब्धियों सहित दस दिवस की समय सीमा में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास की बेवसाइट ूूूwww.wcd.nic.in पर लॉग इन किया जा सकता है।

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित विकासखंड मुख्यालयों को छोड़कर जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम 1 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि उस विकासखंड मुख्यालय के विधायक होंगे। यदि विधायक के क्षेत्र में दो विकासखंड मुख्यालय हैं तो वे किसी एक का चयन कर सकेंगे। ऐसे विकासखंड जहां विधायक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हों, वहां के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष होंगे। यदि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय पर नगरीय निकाय स्थित हैं, तो वहां नगरीय निकायों द्वारा पृथक से कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। विकासखंड मुख्यालय से भिन्न स्थान पर स्थित नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके मुख्य अतिथि संबंधित निकाय के अध्यक्ष होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकालने के साथ ही ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता संबंधित सरपंच करेंगें। कार्यक्रम में स्वच्छ म.प्र. अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

मिट्टी में नमी के संरक्षण के लिये किसान भाई मल्चिंग अपनायें

मिट्टी में नमी के संरक्षण के लिये किसान भाई मल्चिंग अपनायें 

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने जिले में अल्पवर्षा के दृष्टिगत रबी फसल उत्पादन कार्यक्रम में किसानो को सतही एवं भू-जल के दक्ष उपयोग के लिये स्प्रिंकलर रैनगन के माध्यम से सिंचाई प्रबंधन करने की सलाह दी है। किसानो को जारी सामयिक सलाह में मिट्टी में संचित नमी के संरक्षण के लिये मल्चिंग पद्धति अपनाने पर जोर दिया गया है ताकि वास्पीकरण से नमी की क्षति को रोका जा सके। 
कृषि विशेषज्ञो द्वारा दी गई सलाह के अनुसार बीज उपचार क्लोरोमेक्वाट (लिहोसिन) एक एम0एल0 प्रति किलाग्राम बीज की दर से प्रयोग करने से सूखा सहन करने की क्षमता बढती है। जिले में अल्पवर्षा के फलस्वरूप दलहनी फसलो एवं जौ की खेती को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है। किसानो से कहा गया है कि बीज एवं मृदा का उपचार दलहनी फसलो में राईजोबियम टीका एवं धान्य फसलो में एजोटोवैक्टर टीका से करे। जबकि पी. एस.’बी. कल्चर का उपयोग सभी प्रकार की फसलो मे करे। दलहनी फसलो के लिये चयनित खेत का मृदा उपचार ट्राईकोडर्मा विरडी से तीन किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के मान से करे ताकि उकठा रोग से बचाव हो सकंे। सीड कम फल्टीलाईजर ड्रिल से बोनी करे ताकि उर्वरक बीज के नीचे गिरे और पौधे उसका उपयोग कर सके। यदि खेतो मे संचित नमी है तो जीरो टिलेज मशीन का उपयोग करे ताकि पलेबा मे उपयोग किये जाने वाले जल की बचत हो सके।

छात्रावास-आश्रमों में 1 नवम्बर को मनेगा छात्रावास दिवस

छात्रावास-आश्रमों में 1 नवम्बर को मनेगा छात्रावास दिवस

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर को छात्रावास-आश्रमों में छात्रावास दिवस मनाया जाएगा। हर वर्ष स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले इस दिवस पर सभी छात्रावास एवं आश्रम में खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन आगामी वर्ष की कार्ययोजना, पुरस्कार वितरण और सहभोज रखा जाएगा। छात्रावास दिवस पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं दैनिक क्रियाकल्पों की एक रिपोर्ट छात्रावास अधीक्षक द्वारा उनके पालकों को उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के अलावा छात्रावास में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित, अच्छे आचरण और सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। छात्रावास-आश्रम की साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। 

प्रदेश के स्थापना दिवस व छात्रावास दिवस आयोजन के लिए बैठकें आयोजित

प्रदेश के स्थापना दिवस व छात्रावास दिवस आयोजन के लिए बैठकें आयोजित

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - आगामी 1 नवम्बर को मध्य प्रदेष के स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने के उद्देष्य से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने जिले के सभी विकासखण्ड में संचालित छात्रावासो के अधीक्षकों की बैठक ली। ये बैठकें जनपद सभाकक्ष खालवा और अंग्रेजी माध्यम छात्रावास खण्डवा में अलग-अलग आयोजित की गई। बैठकों में सहायक संचालक षिक्षा आदिवासी विकास श्री नीरज पाराषर के अलावा स्कूलांे के प्राचार्य, बीआरसी व जन षिक्षक भी उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में विद्यार्थियों की षिक्षा का स्तर तथा परीक्षा फल सुधारने के लिए प्राचार्यो को निर्देष दिए। सहायक आयुक्त श्री भावर ने सभी अधीक्षकों को आगामी 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले छात्रावास दिवस के लिए भी सभी आवष्यक तैयारियां करने के लिए निर्देषित किया। श्री भावर ने छात्रावास दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व निबंध प्रतियोगिताएं तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देष अधीक्षकों को दिए। 

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 नवम्बर से

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 नवम्बर से

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष अनुसार फोटो निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 2 नवम्बर को निर्वाचित नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाषन किया जायेगा। मतदाता सूची के संबंध में 2 से 30 नवम्बर तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 व 17 नवम्बर को विभिन्न ग्राम सभाओं व स्थानीय निकायों में इस मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा तथा दर्ज नामों का सत्यापन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 व 22 नवम्बर को बूथ लेवल ऐजेंट के साथ दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए विषेष अभियान संचालित होगा। दावे आपत्तियों का निराकरण 21 दिसम्बर तक किया जायेगा। इसके बाद 5 जनवरी तक तैयार डाटाबेस में फोटोग्राफ व अन्य जानकारी संषोधित कर उसे अपडेट किया जायेगा तथा पूरक मतदाता सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 11 जनवरी को किया जायेगा। 
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु आगामी 1 जनवरी को पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं के साथ - साथ ऐसे नागरिकों से जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है उनसे भी अपील की है कि वे निकटतम मतदान केन्द्र में जाकर फार्म 6 भरकर तथा आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने बीएलओ के पास जमा करायें। 

आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय संकल्प दिवस

आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय संकल्प दिवस 

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत रैली निकाली जायेगी। जिसमें राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति के गीत गाये जायेगें। गणमान्य नागरिकों द्वारा भाषण व व्याख्यान दिये जायेगें। साथ ही नागरिकों को देष के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए अपने कर्त्तव्यो व दायित्वों का निर्वहन संबंधी संकल्प दिलाया जायेगा।

प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम चौराहे से ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ होगी प्रारंभ

प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम चौराहे से ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ होगी प्रारंभ
सरदार पटेल के जन्म दिवस पर आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय नगर निगम चौराहे से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल ने बताया कि यह दौड़ नगर निगम चौराहे से प्रारंभ होकर केवलराम चौराहा से दूध गली, स्टेषन रोड से होते हुए बाम्बे बाजार से वापस नगर निगम चौराहे पर जाकर सम्पन्न होगी। उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में इस दौड़ में शामिल होने की अपील की है। अपर कलेक्टर श्री बघेल ने बताया कि दौड़ के समापन अवसर पर नागरिकों को राष्ट्रीय एकता संबंधी शपथ दिलाई जायेगी। 

1 नवम्बर को मनाया जायेगा मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस

1 नवम्बर को मनाया जायेगा मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस
खण्डवा में जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर, 2015 को मनाया जाएगा। जिला-स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्री, राज्य मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित जन-समूह को प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिये दृढ़-प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलवाया जायेगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रदेश के 26 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसमें खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, मुरैना, देवास, अशोकनगर, रतलाम, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, धार, अलीराजपुर, हरदा, मण्डला, टीकमगढ़, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, डिण्डोरी, सिंगरौली, सीधी, दमोह, शहडोल, अनूपपुर और आगर-मालवा शामिल हैं।
इसके अलावा मंत्री श्री बाबूलाल गौर रायसेन में स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसी तरह मंत्री श्री जयंत मलैया ग्वालियर में, श्री गोपाल भार्गव सागर, डॉ. गौरीशंकर शेजवार विदिशा, श्री सरताज सिंह बैतूल, डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, कुँवर विजय शाह खरगोन, श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन छिन्दवाड़ा, श्री उमाशंकर गुप्ता जबलपुर, सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, श्री पारसचन्द्र जैन उज्जैन, श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, श्री अंतर सिंह आर्य झाबुआ, श्री रामपाल सिंह शाजापुर, श्री ज्ञान सिंह उमरिया, श्रीमती माया सिंह भिण्ड और श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर इंदौर में होने वाले स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी गुना, श्री लाल सिंह आर्य श्योपुर, श्री शरद जैन छतरपुर और श्री सुरेन्द्र पटवा सीहोर जिले के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे।

दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......