AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 September 2015

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में माह अक्टूबर में महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए 33 षिविर आयोजित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि यह षिविर आगामी 5, 12, 19, 26, अक्टूबर को जिला अस्पताल खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना में आयोजित होंगे। इन षिविरों में इन्दौर के जाने माने चिकित्सक डॉ. कंसल द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसी तरह आगामी 7, 14, 21, व 28 अक्टूबर को सुलगांव, पुनासा, मून्दी में डॉ. हेमन्त कंसल द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसके साथ ही आगामी 9, 16, 23, व 30 अक्टूबर को हरसूद, सिंगोट व खालवा, में डॉ. महाडिक द्वारा नसबंदी की जायेगी । सभी आशा कार्यकर्ताआंे व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये किं शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें। जबकि नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने वाली महिला को रू. 2200 तथा प्रेरक को रू. 300 दिये जाने का प्रावधान है।

सीईओ श्री तोमर ने मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा

सीईओ श्री तोमर ने मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा
दो सचिवो के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देष


खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा व स्वच्छ भारत मिशन योजना की प्रगति की उपयंत्रीवार समीक्षा की। उन्होंने बैठक में प्रत्येक उपयंत्री को मनरेगा एवं एसबीएम योजना के कन्वर्जेंस से शौचालय निर्माण कर उसकी किसी एक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाये जाने के निर्देष दिये। जिन उपयंत्रियो द्वार ग्राम पंचायतो को ओडीएफ बनाने में षिथिलता बरतना पाया गया उन पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान पंधाना जनपद की ग्राम पंचायत बलखड़घाटी एवं खालवा जनपद की ग्राम पंचायत आषापुर की प्रगति अत्यंत कम पाई गई साथ ही जनपद सीईओ व सहा.यंत्री द्वारा इन पंचायतो के सचिवों द्वारा कार्य में लापरवाही करने एवं मस्टर जारी न करने की षिकायत भी की गई। जिसके चलते ग्राम पंचायत आषापुर के सचिव संतोष मोखले को निलंबित करने के आदेश जारी किये गये एवं बलखड़घाटी के सचिव अनिल बंसल के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा पंचायत सेल प्रभारी को दिये गये।
बैठक में उपायुक्त विकास एवं जिले के नोडल अधिकारी श्री पंकज जैन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, पंचपरमेश्वर योजना, मनरेगा योजना एवं 2 अक्टूबर को आयोजित होनी वाली ग्रंाम सभाओं के विषय में समीक्षा की गयी एवं विभिन्न निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा निर्देष दिये गये की बलड़ी जनपद को अक्टुबर माह में ओडीएफ ब्लाक बनाया जाना है। अतः बलड़ी की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत्प्रतिषत शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाकर उनका उपयोग सुनिष्चित करवाया जाए। शौचालय निर्माण के उपरांत जनपद व जिला पंचायत स्तरीय जॉच दल द्वारा ग्राम पंचायतो में प्रातः काल भ्रमण कर जॉच की जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते हुये नही पाया गया तो उस ग्राम पंचायत को ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित किया जावेगा। ग्राम पचांयतो में ठोस व तरल अपषिष्ट के उचित निपटान हेतु करने के निर्देष भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। मनरेगा अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतो में विगत माह से मस्टर जारी नही हुये है, वहा के उपयंत्रियो को तत्काल मस्टर जारी करने के निर्देष दिये गये व कहा गया की मस्टर जारी न होने कि स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मनरेगा परिषद को लिखा जायेगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.आर.कानूडे द्वारा इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री बैरागी, परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्रीमति शीतल सिंह, श्री राजेन्द्र डोडवे एवं सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे।

गोपाल पुरूस्कार योजना में चयनित किए जायेंगे उन्नत पषु

गोपाल पुरूस्कार योजना में चयनित किए जायेंगे उन्नत पषु

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - पषुपालन विभाग द्वारा संचालित गोपाल पुरूस्कार योजना के तहत गौवंष के अच्छे पषुओं के पालन को प्रोत्साहन देने हेतु पषुपालकों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के तहत 28 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं 16 से 25 नवम्बर के बीच आयोजित होंगी। उप संचालक पषु चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया कि इच्छुक पषुपालक अपने आवेदन अपने निकटतम पषु चिकित्सालय से प्राप्त कर 15 अक्टूबर तक जमा करा सकते है।

अक्टूबर माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

अक्टूबर माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से अक्टूबर माह में वितरण हेतु गेहूं, चावल, शक्कर व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 2 लाख 2 हजार 301 प्राथमिकता परिवार है तथा 34209 अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 36506.72 क्विंटल गेहूं, 20001.33 क्विंटल चावल, 2258.33 क्विंटल शक्कर एवं 2197.07 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है। श्री कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा तथा एक राषन कार्ड पर 1 किलो नमक व 1 किलो शक्कर वितरित कि जाएगी। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक व 13.50 रूपये प्रति किलो दर पर शक्कर उपलब्ध कराई जाएगी। 

2 अक्टूबर 2015 से आयोजित होंगी विशेष ग्राम सभाऐं

2 अक्टूबर 2015 से आयोजित होंगी विशेष ग्राम सभाऐं

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - आगामी 2 अक्टूबर 2015 को प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 26 जनवरी, 14 अप्रैल, 15 अगस्त एवं 02 अक्टूबर को त्रिमासिक सम्मेलन ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश हैं। ग्राम सभाओं में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के लिए संचालित पेंशन योजनाओ के पात्र हितग्राहियो का चयन किया जावेगा तथा लाभांन्वित हितग्राहियों का नाम सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जायेगा। 

पंचायत निर्वाचन के लिये मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी

पंचायत निर्वाचन के लिये मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विभिन्न स्तर की पंचायतों में 30 सितम्बर, 2015 की स्थिति में रिक्त स्थानों के लिये उप चुनाव दिसम्बर, 2015 में करवाने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही नव-गठित ग्राम पंचायतों तथा ऐसी पंचायत, जिनका कार्यकाल दिसम्बर में पूर्ण हो रहा है एवं जिन्हें आरक्षण वर्ग से अपवर्जित किया गया है, में भी चुनाव करवाया जायेगा। इन पंचायतों की मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति एवं उनका प्रशिक्षण एक अक्टूबर तक करना होगा। प्रारूप मतदाता-सूची 12 अक्टूबर तक तैयार की जायेगी। वेण्डर द्वारा प्रारूप मतदाता-सूची मुद्रित कर 30 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यालय में दी जायेगी। मतदाता-सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन तथा दावे-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 30 अक्टूबर से शुरू होगा। दावे-आपत्ति 6 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 12 नवम्बर तक किया जायेगा। मतदाता-सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 नवम्बर, 2015 को होगा।

2 से 8 अक्टूबर तक जिला अस्पताल में आयोजित होगा महिला स्वास्थ्य शिविर

2 से 8 अक्टूबर तक जिला अस्पताल में आयोजित होगा महिला स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक जिला स्तरीय निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयेाजन जिला अस्पताल में किया जा रहा है । इन शिविरांे में ग्राम व ब्लॉक स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविरों में चयनित व रेफर की गई सभी उम्र की महिलाएं एवं गर्भवती माताओं का विशेषज्ञ व्दारा निःशुल्क इलाज किया जावेगा । इसीक्रम में  2 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, 3 अक्टूबर को पंधाना, 4 अक्टूबर को खालवा, 5 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र खण्डवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, 6 अक्टूबर को पुनासा मून्दी, 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, तथा 8 अक्टूबर को शेष स्थानों से रेफर की गई महिलाओं का निःशुल्क इलाज किया जावेगा । उक्त तिथियों संबंधित क्षेत्र की महिलाओं को संबंधित बीएमओ, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता भिजवायें ।  

गांधी जयंती पर आयोजित होगी नारा लेखन प्रतियोगिता व गोष्ठी

गांधी जयंती पर आयोजित होगी नारा लेखन प्रतियोगिता व गोष्ठी

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा 02 अक्टुबर 2015 को महात्मा गांधीजी की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से जुडे युवा मण्डलों के माध्यम से ’’ स्वच्छ भारत अभियान’’ का आयोजन प्रत्येक ब्लाक में युवा मण्डल एवं महिला मण्डलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर किया जावेगा ।  नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा के राष्ट््रीय युवा कोर स्वयं सेवकों द्वारा ब्लाक प्रभारी का नेतृत्व करते हुये कार्यक्रमो का आयोजन ब्लाक स्तर पर करेगें साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलायेंगे। नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा जिला स्तर पर भी  ’’स्वच्छ भारत अभियान’’  के तहत खण्डवा जिला मुख्यालय पर पोस्ट मेट््िरक छात्रावास खण्डवा में स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाने हेतु नारालेखन एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय अतिथियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई जायेगी ततपष्चात् छात्रावास परिसर में युवाओं द्वारा शपथ का पालन करते हुये स्वच्छता अभियान करेंगे ।

आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की रूचि तथा आयु को देखते हुए सांस्कृति कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगीं। इसके अतिरिक्त ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। 

‘‘मुद्रा‘‘ योजना के तहत आज आयोजित होगा ऋण वितरण षिविर

‘‘मुद्रा‘‘ योजना के तहत आज आयोजित होगा ऋण वितरण षिविर
खाद्य मंत्री श्री विजय शाह होंगे मुख्य अतिथि, सासंद श्री चौहान करेंगे अध्यक्षता

खण्डवा 30 सितम्बर,2015 -  प्रधानमंत्री जन-धन योजना के दूसरे चरण में शुरू की गयी प्रधानमंत्री ‘‘मुद्रा‘‘ (माइक्रो यूनिट्स डेव्हलपमेंट एण्ड रिफायनेंस एजेंसी) योजना के तहत जिला स्तरीय ऋण वितरण षिविर स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है। षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। लीड बैंक प्रबंधक श्री जी.के.सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक  श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, महापौर श्री सुभाष कोठारी भी उपस्थित रहेंगे। 

दिनांक 30 सितम्बर 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें.......


































Tuesday 29 September 2015

1 अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

1 अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आगामी 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की रूचि तथा आयु को देखते हुए सांस्कृति कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगीं। इसके अतिरिक्त ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। 

मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक

मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 - गांधी जयंती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों तथा पदार्थो के दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराना है। ताकि मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम के लिए वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके।  कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह का जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजन कर शहरी व ग्रामीण जनता को मद्यपान तथा मादक पदार्थो के सेवन की बुराईयों तथा दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। जिससे वे नशा सेवन करना छोड़ सके तथा नशाबंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सकें। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों, के सहयोग से प्रभात फेरी, शराब से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठियों तथा सेमीनार आयोजित किए जाएगें। साथ ही मद्य निषेध की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी एवं शपथ पत्र भरवाया जाएगा। 

’’श्रेष्ठ युवा मण्डल आवार्ड हेतु आवेदन - आमंत्रित’’

’’श्रेष्ठ युवा मण्डल आवार्ड हेतु आवेदन - आमंत्रित’’

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15  ’’श्रेष्ठ युवा मण्डल आवार्ड’’ हेतु श्रेष्ठ युवा मण्डल व महिला मण्डल का चयन किया जाना है । नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा से जुडे ऐसे युवा मण्डल व महिला मण्डल से आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जा रहा है जो वर्ष 2014-15 के वर्ष में नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा कराऐं गये कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सहभागिता कराई हो तथा नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा के समन्वय से युवा मण्डल व महिला मण्डल द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हो तथा जिसके प्रमाणिकरण हेतु उनके पास फोटो, प्रेस कटींग, एवं अन्य जो भी आवष्यक सामग्री हो, जिससे की कार्यक्रमों की पुष्ठि होती हो। ऐसे युवा मण्डल व महिला मण्डल आवेदन करने के पात्र है। श्रेष्ठ युवा मण्डल का पुरस्कार जिला स्तर पर दिया जावेगा तथा जो चयनित मण्डल होगा उसे राज्य स्तर के लिये उसी आवेदन को आगे प्रेषित किया जावेगा। यदि मण्डल राज्य स्तरीय युवा आवार्ड हेतु चयनित होता है तो उसे मण्डल निदेषक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी नवाजा जा सकेगा। आप सभी युवा मण्डल व महिला मण्डल से आपेक्षा की जाती है कि आप अपने-अपने मण्डलों को श्रेष्ठ युवा मण्डल आवार्ड हेतु उचित सामग्री जो चाही गई है के साथ आवेदन नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा में 10 अक्टूबर 2015 तक अनिवार्य रूप आवेदन जमा कराये। आवेदन करने हेतु आवेदन-पत्र नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।  उक्त जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक द्वारा दी गई ।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में पंचायत पदाधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। इस कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेष के अनुसार पुनासा क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री बी.कार्तिकेयन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार श्री विजय सक्सेना को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। छैगांवमाखन क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार कु. वंदना चौहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।  खालवा क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री सुरेष चंद्र वर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार श्री सखाराम यादव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपीली अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल को नियुक्त किया गया है। 

जिला पंचायत की बैठक 1 अक्टूबर को

जिला पंचायत की बैठक 1 अक्टूबर को

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आगामी 1 अक्टूबर को आयोजित की गयी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बताया कि बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे से आयोजित की गयी है। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, आदिवासी विकास षिक्षा विभाग व सर्व षिक्षा अभियान की समीक्षा की जायेगी।

सी एम हेल्प लाईन में दर्ज षिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारी

सी एम हेल्प लाईन में दर्ज षिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारी

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है कि उनके विभाग से संबंधित कोई भी षिकायती आवेदन जो कि सी एम हेल्प लाईन या जन षिकायत निवारण विभाग में ऑनलाईन दर्ज होते है उनका एक सप्ताह की समय सीमा में आवष्यक रूप से निराकरण करायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अब उन्हें यह षिकायती आवेदन डाक द्वारा नही बल्कि ऑनलाईन भेजे जायेंगे तथा इनका निराकरण भी ऑनलाईन ही करना होगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों का लॉगिन पासवर्ड जो सी एम हेल्प लाईन के लिए आवंटित किया गया है, वहीं लॉगिन आई डी व पासवर्ड जन षिकायत निवारण वेबसाईट के लिए भी लागू होगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जारी निर्देषों मंे कहा है कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सी एम हेल्प लाईन या जन षिकायत निवारण विभाग में दर्ज षिकायतों के निराकरण की अध्यतन जानकारी सहित उपस्थित रहें।

अमानक कीटनाषक प्रतिबंधित

अमानक कीटनाषक प्रतिबंधित

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान पौध संरक्षण औषधी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर निर्धारित गुणवत्ता की सामग्री  न पाए जाने पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री ओ.पी. चौरे ने कीटाणु नाषक को अमानक घोषित किया है। इस कीटाणु नाषक के जिले में क्रय विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध रहेगा। उपसंचालक श्री चौरे ने बताया कि कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र जुमरखाली विकासखण्ड हरसूद द्वारा षिवानी एग्रो केमिकल्स इंदौर में निर्मित मोनो क्रोटोफास नामक कीटाणु नाषक बेचा जा रहा था, जो जांच के दौरान अमानक पाया गया, अतः इस कीटाणु नाषक के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री यादव को शाखाएं आवंटित

डिप्टी कलेक्टर सुश्री यादव को शाखाएं आवंटित

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने गत दिनों जारी कार्य विभाजन आदेष में हाल ही में कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव को विभिन्न शाखाओं का दायित्व सौंपा है। जारी आदेष के अनुसार सुश्री यादव को स्थापना, वित्त, नजारत, सहायक अधीक्षक सामान्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, तथा लाइब्रेरी व स्टेषनरी शाखाओं का प्रभार दिया गया।

‘‘मुद्रा‘‘ योजना के तहत 1 अक्टूबर को आयोजित होगा ऋण वितरण षिविर

‘‘मुद्रा‘‘ योजना के तहत 1 अक्टूबर को आयोजित होगा ऋण वितरण षिविर
खाद्य मंत्री श्री विजय शाह होंगे मुख्य अतिथि, सासंद श्री चौहान करेंगे अध्यक्षता


खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  प्रधानमंत्री जन-धन योजना के दूसरे चरण में शुरू की गयी प्रधानमंत्री ‘‘मुद्रा‘‘ (माइक्रो यूनिट्स डेव्हलपमेंट एण्ड रिफायनेंस एजेंसी) योजना के तहत जिला स्तरीय ऋण वितरण षिविर स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में आगामी 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है। षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक  श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, भी उपस्थित रहेंगे। 
 इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में की। बैठक मंे मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी तथा लीड बैंक अधिकारी श्री सोनी सहित विभिन्न अधिकारी व बैंकर्स मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस षिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष नगर निगम आयुक्त श्री जोषी को दिए। उन्होंने कहा कि शहर मंे ई-रिक्षा पर माईक लगाकर षिविर के स्थान व तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने उपस्थित सभी बैंकर्स से कहा कि वे मुद्रा योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण प्रकरण स्वीकृत करें तथा 1 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्येक बैंक से कम से कम 2-2 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से ऋण के चेक वितरित कराये जायें। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि सभी बैंकों की ओर से मुद्रा योजना के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाये। लीड बैंक प्रबंधक श्री सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के हितग्राहियों के बीमा 30 सितम्बर तक किए जा सकते है। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि बैंक शाखाओं में जितने भी आवेदन लंबित है हरहाल में 30 सितम्बर तक उन्हें स्वीकृत कर दें।   

‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से महिलाओं व बच्चों का होगा टीकाकरण

‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से महिलाओं व बच्चों का होगा टीकाकरण
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  प्रदेष के चयनित 23 जिलो में ‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से द्वितीय चरण में गर्भवती महिलाओं व 2 वर्ष की आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। खण्डवा जिले में इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि मिषन इंद्रधनुष का द्वितीय फेस चार चरणों में 7 अक्टूबर, 7 नवम्बर, 7 दिसम्बर 2015 व 7 जनवरी 2016 को प्रारंभ किया जायेगा। इस अभियान के तहत जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा तथा जिन गर्भवती महिलाआंें का टीकाकरण नहीं हुआ हो व ऐसे बच्चे जो एक टीका लगने के पश्चात टीकाकरण किसी कारण से छूट गया हो ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओ की सूची बनाकर उन्हें मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर से 7 दिवस तक नियमित टीकाकरण किया जावेगा इस दौरान भोपाल दिल्ली के अधिकारी भी निरीक्षण करेगें। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या को निर्देष दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा आंगनवाडी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से मिषन इंद्रधनुष के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि इस अभियान के तहत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विषेष दल बनाये गए है। इस अभियान के तहत बीसीजी, पॉलियो, पेंटावेलिट, खसरा, डीपीटी, के टीके लगाए जायेंगे। 

जनसुनवाई में गायों के चारे हेतु महिला ने कलेक्टर को सौंपा 2500 रू.का चेक

जनसुनवाई में गायों के चारे हेतु महिला ने कलेक्टर को सौंपा 2500 रू.का चेक
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने गायों के पषु आहार के लिए दान करने हेतु नागरिकों से की अपील
 




खण्डवा 29 सितम्बर,2015 - वैसे तो जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकगण अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते है तथा कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल को हर मंगलवार को अपने षिकायती आवेदन देकर चले जाते है। लेकिन आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान एक महिला श्रीमती कमला ठाकुर ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को 2500 रूपये का चेक प्रदान किया तथा कलेक्टर से अनुरोध किया कि गत दिनों स्लॉटर हाउस से पकड़ी गई गायों के चारे व पषु आहार पर यह राषि व्यय की जाए। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि वह पूर्व में कलेक्ट्रेट खण्डवा मंे ही पदस्थ थी तथा दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा का कार्य कर रही है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने श्रीमती ठाकुर की इस पहल की सराहना की तथा जिले के अन्य समाजसेवी नागरिकों से भी अपील की है कि वे भी गौषाला में पाली जा रही गायों के चारे व पषु आहार के लिए इस तरह का दान दें ताकि गायों का बेहतर तरीके से पालन पोषण किया जा सके। 
नागरिकों ने गाय पालन की इच्छा जताई तथा दिए आवेदन
आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में श्री सुखनंदन सावनेर, तार सिंह सोलंकी निवासी झिरपांजरिया तह. नेपानगर जिला बुरहानपुर, श्रीमती लक्ष्मी निवासी सुरज कुण्ड, श्रीमती ममता निवासी सुरज कुण्ड, श्रीमती बाटी बाई बारेला निवासी सुरज कुण्ड, सहित लगभग एक दर्जन नागरिकों ने आवेदन देकर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से अनुरोध किया कि गत दिनों ईमलीपुरा के स्लॉटर हाउस से जप्त गायों में से यदि एक-दो गाय उन्हें दे दी जाये तो वे गायों का बेहतर तरीके से अपने घर में पालन पोषण करना चाहते है। 
मजदूरी भुगतान कराने के दिए निर्देष 
जनसुनवाई में ग्राम सहेजला निवासी श्रीमती गीता बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत प्रथम किष्त मिलने से उसने मकान निर्माण प्रारंभ कर दिया है, लेकिन द्वितीय किष्त अभी तक नही मिली है, जिससे मकान अभी अधूरा है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद खण्डवा के सीईओ श्री पुरोहित को निर्देष दिए कि महिला को द्वितीय किष्त का भुगतान कराया जाये। विकासखण्ड छैगांवमाखन की ग्राम पंचायत सालई निवासी सुनील, संजू व संगीता बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर षिकायत की कि रोजगार गारंटी योजना में उनके द्वारा की गई मजदूरी का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नही किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद छैगांवमाखन के सीईओ को आवेदन भेजकर कर निर्देष दिए कि मामले की जांच कर मजदूरी का भुगतान कराया जाये तथा इस कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। 
बीमारी सहायता योजना के तहत करें मदद
जनसुनवाई में उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में अध्ययनरत् अमन राठौर ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को अपनी गरीबी के कारण फीस माफ करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को अमन की मदद करने के निर्देष दिए। गणेष तलाई निवासी शेख कल्लू ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अपनी बीमारी के उपचार तथा अपनी पुत्री की रीड की हड्डी में पानी निकालने हेतु ऑपरेषन के लिए मदद मांगी, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बीमारी सहायता योजना में प्रकरण तैयार कर आवेदक को मदद दिलाने के निर्देष दिए। 
 जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल, व षिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, उद्योग, सहकारिता, नगर निगम, जनपद पंचायत, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया। आज आयोजित जनसुनवाई में 47 आवेदकों ने अपनी समस्याएं उपस्थित अधिकारियों को बताई। 

दिनांक 27 , 28, & 29 सितम्बर 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें