AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 June 2015

पंचायत उप निर्वाचन पूर्वाद्ध का कार्यक्रम घोषित

पंचायत उप निर्वाचन पूर्वाद्ध का कार्यक्रम घोषित
मतदान 22 जुलाई को, मतगणना 25 जुलाई को

खण्डवा 30 जून,2015 - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम/उप निर्वाचन-2015 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम घोषित किया गया है।  मतदान 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। जनपद पंचायत के 11 सदस्य, सरपंच के 128 और पंच के 31 हजार 276 पद के लिए निर्वाचन होगा। जनपद सदस्य और सरपंच के लिए ईव्हीएम एवं पंच के लिए मतपत्र से मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई है। नाम निर्देश-पत्रों की जाँच 9 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम 11 जुलाई तक वापस लिये जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 11 जुलाई को होगा। मतदान 22 जुलाई को होगा।
पंच पद के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना 25 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर होगी। परिणाम की घोषणा पंच पद के लिए 23 जुलाई को और सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए 25 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से होगी। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो परिणाम की घोषणा तक प्रभावशील रहेगी।

जुलाई माह में आयोजित होंगे 34 नसबंदी शिविर

जुलाई माह में आयोजित होंगे 34 नसबंदी शिविर 

खण्डवा 30 जून,2015 - विश्व जनंसख्या दिवस तथा जनंसख्या स्थिरता माह के तहत् माह जुलाई में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया गया है। पुरूष नसबंदी शिविर 11 जुलाई को जिला अस्पताल खण्डवा, पंधाना, छैगांवमाखन, मून्दी, खालवा, हरसूद में रखा गया जिसमें डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. कौशल, डॉ. बोरासिया, डॉ.शांता तिर्की  एन.एस.व्ही. सर्जन व्दारा किया जावेगा। इसी प्रकार डॉ. ललित मोहन पंत इन्दौर व्दारा जुलाई माह में जिला अस्पताल में पंधाना, छैगांवमाखन, जावर में प्रति सोमवार दिनांक 6, 13, 20 व 27 को डॉ. कंसल व्दारा सुलगावं, पुनासा मून्दी में प्रति बुधवार दिनांक 1, 8, 15 ,22 व 29 जुलाई को तथा खालवा, हरसूद में डॉ. महाडिक व्दारा प्रति शुक्रवार दिनांक 10,17, 24 व 31 जुलाई को नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवस्या ने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने वाले पुरूष को रू. 2000/- प्रेरक को रू. 300/- महिला नसबंदी कराने पर महिला को रू. 1400/- प्रेरक को रू. 200/- तथा प्रसव पश्चात् महिला का सात दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जायेगें । 

महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी जानकारी

महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी जानकारी


खण्डवा 30 जून,2015 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरीषंकर दुबे के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिला सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से जनपद पंचायत के सभाकक्ष में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश श्री हेमन्त कुमार यादव, ने कहा कि महिलाएं राष्ट्र की निर्माता है और देश के समुचित विकास मंे उनकी अहम भूमिका है, आज प्रत्येक क्षेत्र मंे महिलाओं की अद्वितीय भूमिका के कारण भारत विकासशील देशों में सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त अधिकांश समस्याओं का कारण लोगों द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों का पालन न करने के कारण उत्पन्न होती है। यदि देश का प्रत्येक नागरिक अधिकारों के अपेक्षा कर्तव्यों का निर्वाह करें तो समस्याओं का स्वतः निराकरण हो जायेगा। उन्होंने महिलाओं के हितार्थ प्रवर्तनीय विधियों में से भारतीय दण्ड संहिता में दिये गये प्रावधानों जिनमें धारा 294, 354, 312, 304-बी, 494, 498-ए, एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125, भरण पोषण तथा समान्य कार्य के लिए समान्य वेतन अधिनियम, उत्तराधिकार अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, एवं बाल विवाह अधिनियम आदि की सविस्तार जानकारी उपलब्ध करायी। 
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र खरे, ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी एवं विधिक सहायता किस प्रकार और कैसे तथा क्या-क्या विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है, कि जानकारी के साथ आज के युग में लोक-अदालत तथा मध्यस्थता की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती अनीता सिंह, ने घरेलू हिंसा के प्रावधानों व उनके उल्घंन पर कार्यवाही संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शुक्ला ने किया। उक्त कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती रीना नाथ, श्रीमती कनौजे, संरक्षण अधिकारी तथा शौर्या दल के सदस्यगण एवं ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अब व्यापम की वेबसाइट स्मार्टफोन में भी खुलेगी

अब व्यापम की वेबसाइट स्मार्टफोन में भी खुलेगी

खण्डवा 30 जून,2015 - व्यापमं की नवीन वेबसाइट के बीटा वर्जन का शुभारंभ हो चुका है। यह वेबसाइट अभी अंग्रेजी में शुरू की गई है। शीघ्र ही यह हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध होगी। सभी प्रकार के स्मार्ट मोबाइल एवं ब्राउजर्स के माध्यम से वेबसाइट देखी जा सकती है। वेबसाइट में ग्रामीण एवं नगरीय पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों के साथ ही निरूशक्तजन अभ्यर्थियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है। नवीन वेबसाइट की डिजाइनिंग एवं निर्माण में भारत सरकार के निर्धारित मापदंड ओपन सोर्स टेक्नॉलाजी का उपयोग किया गया है। वेबसाइट में नागरिकों से निरंतर फीडबेक लेने की सुविधा भी है। नवीन वेबसाइट का आई.पी.एड्रेस http:@@164-100-196-165@vyapam  है।

खाद्य मंत्री श्री शाह ने ग्राम अम्बाखाल एवं जामनी सरसरी का किया दौरा

खाद्य मंत्री श्री शाह ने ग्राम अम्बाखाल एवं जामनी सरसरी का किया दौरा


खण्डवा 30 जून,2015 - प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अम्बाखाल एवं जामनी सरसरी ग्रामों का दौरा किया तथा वहां के ग्रामीणों की समस्याये सुनी और उनके निराकरण  के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने गांव के बच्चों से भी चर्चा की तथा स्कूल में गणवेष वितरण व मध्याहन भोजन वितरण के साथ साथ निःषुल्क पुस्तक वितरण की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर को भी जांचा।

ओंकारेश्वर में प्लास्टिक केरी बेग के प्रयोग पर आज से रहेगा प्रतिबंध

ओंकारेश्वर में प्लास्टिक केरी बेग के प्रयोग पर आज से रहेगा प्रतिबंध

खण्डवा 30 जून,2015 - नगरीय प्रषासन एवं पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेष शासन के निर्देषों के पालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने धार्मिक क्षेत्र ओंकारेष्वर नगर में प्लास्टिक केरी बेग के उपयोग, संग्रहण, क्रय विक्रय एवं विनिर्माण पर प्रतिबंध लगाने के आदेष जारी कर दी गए है। यह प्रतिबंध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत लगाये गए है। इनका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेष 1 जुलाई से लागू होंगे।  

केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 2 जुलाई को ओंकारेष्वर आयेंगे

केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 2 जुलाई को ओंकारेष्वर आयेंगे

खण्डवा 30 जून,2015 - केन्द्र सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह 2 जुलाई को ओंकारेष्वर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह 2 जुलाई को उज्जैन से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर अपरांह 3 बजे ओंकारेष्वर आयेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर मंत्री श्री गिरिराज सिंह सायं 5 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला सतर्कता व मूल्यांकन समिति की बैठक 2 जुलाई को

जिला सतर्कता व मूल्यांकन समिति की बैठक 2 जुलाई को
सांसद श्री चौहान करेंगे अध्यक्षता

खण्डवा 30 जून,2015 - जिला स्तरीय सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, नर्मदा घाटी विकास विभाग, की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अध्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। 

ई-पंजीयन परियोजना का शुभारंभ आज

ई-पंजीयन परियोजना का शुभारंभ आज

खण्डवा 30 जून,2015 - राज्य शासन द्वारा ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉपिंग सम्पदा परियोजना प्रारंभ की गई है इसके तहत अब खण्डवा जिले में सम्पत्तियों का ऑनलाईन पंजीयन 1 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा। जिला पंजीयक श्री अमरेष नायडू ने बताया कि इस परियोजना का शुभारंभ 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट स्थित उप पंजीयक कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथ्य तथा महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।  

संयुक्त कलेक्टर श्री डोडिया को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

संयुक्त कलेक्टर श्री डोडिया को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई


खण्डवा 30 जून,2015 - संयुक्त कलेक्टर श्री जी.एस. डोडिया आज सेवानिवृत्त हो गए है। इस अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने श्री डोडिया को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हंे सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर श्री डोडिया द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए किए गए कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार , अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति माला श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति प्रियंका गोयल, व श्री अरविंद चौहान व एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री पी.के.पाराषर भी उपस्थित थे। 
 अपर कलेक्टर श्री बघेल ने अपने संबोधन में श्री डोडिया के स्वस्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया। आभार प्रदर्षन संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव ने किया।

जनसुनवाई में 122 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी गई

जनसुनवाई में 122 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी गई
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देष





खण्डवा 30 जून,2015 - जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल कलेक्टेªट में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक नागरिकों की समस्याएॅं सुनते है तथा उनके त्वरित निराकरण की व्यवस्था करते है। इसी क्रम में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिले के 122 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके यथाषीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर , अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभागांे के जिला अधिकारी व जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित थे। 
भू अधिकार ऋण पुस्तिका दिलाने के दिए निर्देष 
जनसुनवाई में आज पुनासा तहसील के ग्राम अटूटखास निवासी अनोखीलाल ने आवेदन देकर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से अपने हिस्से की भूमि की भू अधिकार ऋण पुस्तिका तैयार कराने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने तहसीलदार पुनासा को सात दिवस में ऋण पुस्तिका तैयार कराकर आवेदक को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। इसके अलावा ग्राम जामलीकला निवासी सागर बाई ने जनसुनवाई में अपने घर में शौचालय निर्माण कराने की मांग की जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पंधाना को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार शौचालय निर्माण हेतु सहायता उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। इसी तरह ग्राम आबुद निवासी विक्रम सिंह ने ग्राम पंचायत द्वारा उसके चौकीदारी संबंधी पारिश्रमिक भुगतान न किए जाने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री तोमर को निर्देष दिए कि प्रकरण का परीक्षण कर आवेदक की पात्रता अनुसार पारिश्रमिक ग्राम पंचायत से दिलवाये। 
इंदिरा आवास कुटीर स्वीकृत करें 
खण्डवा तहसील के ग्राम कालमुखी निवासी भैयालाल ने षिक्षा ऋण के लिए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को षिक्षा ऋण दिलाने हेतु निर्देषित किया। पंधाना तहसील के ग्राम डुल्हार निवासी बंषीलाल ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि की भू अधिकार ऋण पुस्तिका तैयार कराने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर उन्होंने पंधाना तहसीलदार को आवेदक की भू अधिकार ऋण पुस्तिका तैयार कराकर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। धरमपूरी निवासी शेख मकसूद ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर इंदिरा आवास कुटीर की मांग की, जिस पर उन्होंने आवेदक की पात्रता के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तीन प्रतिषत कोटे से  इंदिरा आवास कुटीर स्वीकृत करने हेतु निर्देषित किया। 
ग्राम भोगांवा में हटेगा अतिक्रमण 
तहसील पुनासा के ग्राम भोगांवा निवासी बलीराम पटेल ने गांव मंे आम रास्ते पर कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रास्ते बंद करने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार पुनासा को अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने के निर्देष दिए। ग्राम जिरवन के निवासी सलीम बेग ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर मांग की कि वह अत्यंत गरीब है लेकिन फिर भी उसका नाम गरीब परिवारों की सूची में शामिल नही किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व मंे तहसील स्तर पर आवेदन दिए जाने के बाद भी उसे अपात्र घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मामले की जांच कराकर सलीम बेग का नाम पात्रता अनुसार बीपीएल सूची में शामिल कराने के लिए आष्वस्त किया। ग्राम जामली मंूदी निवासी जगदीष ने इंदिरा आवास कुटीर के लिए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता के आधार पर आवास कुटीर दिलाने के लिए निर्देषित किया। स्थानीय भवानी माता वार्ड गली क्रमांक 2 निवासी गिरीष जाधव ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देते हुए बताया कि उसके द्वारा बैंक का ऋण चुका देने के बावजूद राजस्व अभिलेखों में उसकी भूमि अभी भी बैंक में बंधक बताई जा रही है, जबकि बैंक द्वारा पूरा ऋण जमा किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र उसे दिया जा चुका है। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को राजस्व अभिलेखों में आवष्यक संषोधन कराने के लिए निर्देषित किया। ग्राम बागरदा निवासी बलराम पिता मांगीलाल ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उसकी जमीन को गांव के कुछ लोगो द्वारा जालसाजी कर अपने नाम करा लिया गया है तथा वह जमीन उन्होंने किसी अन्य को बेच भी दी है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने तहसीलदार पुनासा को प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्तियों को दण्डित करने तथा वास्तविक भू स्वामी को जमीन वापिस दिलाने के निर्देष दिए। 
बीमारी उपचार के लिए सहायता के निर्देष
लक्कड बाजार निवासी प्रेम कुमार वर्मा ने जनसुनवाई में गंभीर बीमारी के उपचार के लिए सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से उसे उपचार हेतु सहायता के लिए आष्वस्त किया। पदम कुण्ड वार्ड निवासी इमरान खान ने अपनी कृषि भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने तथा इस अतिक्रमण के कारण मार्ग अवरूद्ध होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने 15 दिवस में अतिक्रमण हटाने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से गरीबी रेखा के परिवारों में नाम जुड़वाने, वृद्धावस्था व निराश्रित पेंषन स्वीकृत करवाने, इंदिरा आवास व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, भूमि विवाद के निपटारे, संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए। 

दिनांक 30 जून 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें