AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2015

निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन आज

निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन आज

खण्डवा 30 मई,2015 -  मध्यप्रदेष परिवहन विभाग जिला खण्डवा द्वारा जिला बस ऑपरेटर एसोसिएषन खण्डवा (म.प्र.) के सहयोग से, जिले में संचालित समस्त बसों के चालकों एवं परिचालकों के लिये, निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन एवं समग्र योजना के लिये परिचालकों के पंजीयन हेतु षिविर आज 31 मई रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, पंडित माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंण्ड खण्डवा में किया जा रहा है । इस नेत्र परीक्षण षिविर में जिले के समस्त विभागों के वाहनचालकों के नेत्रों का परीक्षण भी किया जायेगा । 
नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विषेषज्ञ एवं जिला अन्धत्व निवारण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. सी. जैन (डी.ओ.एम.एस.) तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया जायेंगा । इस षिविर में नेत्र परीक्षण कर चष्में का नम्बर प्रदान किया जाएगा । नेत्र रोगों की जाँच यथा, रतौंधी, मोतियाबिन्द आदि की जाँच कर आवष्यकतानुसार निःषुल्क औषधि वितरण किया जाएगा तथा आवष्यक होने पर जिला चिकित्सालय में निःषुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेषन भी किया जायेगा । अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील गौड़ द्वारा समस्त चालकों, परिचालकों से वर्दी में रहकर इस हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतु अपील की गई है । 
इसी के साथ मध्यप्रदेष की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘समग्र‘‘ हेतु भी पंजीयन षिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जिले के समस्त वाहन चालक एवं परिचालक जिनका पंजीयन समग्र पोर्टल पर नहीं हुआ है, वे अपने दस्तावेज यथा आधार कार्ड, वोटर आई डी, समग्र आई डी, चालक, परिचालक लायसेंस की फोटोप्रति प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते है । 
क्रमांक/97/2015/557/षर्मा

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लिए लक्ष्य आवंटित

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लिए लक्ष्य आवंटित

खण्डवा 30 मई,2015 - हाल ही में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जिले के सभी नागरिकों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देष दिए गए है। इन अधिकारियों से कहा गया है कि जिले की मतदाता सूची में से अपने-अपने क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर नागरिक का बैंक में खाता खुलवाकर उन्हंे बीमा योजना का लाभ दिलाया जायें। इसके लिए लीड बैंक अधिकारी व सभी बैंकर्स को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के हर नागरिक का खाता खोले उन्होंने बताया कि लीड बैंक अधिकारी को 2 लाख इन बीमा योजनाओं के कोरे फार्म छपवाने के  निर्देष दिए गए है जो कि पात्र नागरिकों के संख्या के मान से सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दे दिए जायेंगे। 
  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि जिन खाताधारकों के खाते में जीरो बैंलेस है उनसे कम से कम 25 रूपये खाते में जमा करायें जायें ताकि वे कम से कम दुघर्टना बीमा का लाभ ले सके। इस राषि की व्यवस्था भी यदि गरीब नागरिक नहीं कर पाते है तो राषि की व्यवस्था संबंधित क्षेत्र के दानदाताओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से की जायें। इसके अलावा जिले के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर इन बीमा योजनाओं की जानकारी देने वाले बड़े - बड़े आकार के प्लेक्स बोर्ड, व होर्डिंग लगवाने के निर्देष मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व सभी एसडीएम को दिए गए है। 
क्रमांक/96/2015/556/षर्मा

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 19 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 19 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 30 मई,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 31 मई को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के तलवाडिया, जामलीमुंदी व जामली सैयद का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम गोडवाडी, भुतनी व छिर्वा छैगॉंवमाखन के ग्राम बामझर, केनुद व सालई, हरसूद के ग्राम पलानीमाल, मोगल रैयत व भोजवाडी माल, खालवा के ग्राम करवानी, कुमारखेडा व कोटा, पुनासा के ग्राम इंजवाडा, जलवाबुर्जूग व कोदवार, तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम मालूद ग्रामों का दौरा करेंगे। 
क्रमांक/95/2015/555/षर्मा  

तालाब गहरीकरण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

तालाब गहरीकरण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान


खण्डवा 30 मई,2015 - म. प्र जन अभियान परिषद विकासखण्ड किल्लोद मे गठित ग्राम विकस प्रस्फुटन समितियो द्वारा विभिन्न कार्यकमो पर कार्यकर रही है। इस मे वर्तमान समय मे जल संरक्षण अन्तर्गत ग्राम डाबरी हंनुमत्या मे नाला व तालाब गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से व जेसीबी मशीन व श्रमदान द्वारा किया गया इस कार्य मे प्रस्फुटन समिति के सदस्य का ग्रामीण जन नवाकुर संस्था के सदस्यो ने भाग लिया जिला समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद खंडवा के सचिन शिम्पी व विकासखण्ड समन्वयक मोहन जाट ने ग्रामीण जनो को जल संरक्षण के लाभ के बारे मे जानकारी दी गई इस कार्य मे प्रस्फुटन समिति से बबलू मीणा, तिलोक यादव, विष्णु यादव, रामनिवास मीणा, कमल राठोर, हरीशंकर गुर्जर, व नवाकुर संस्था अक्षत मानवीय वैल फेयर सोसायटी खंडवा से जितेन्द्र दफतरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
  क्रमांक/94/2015/554/षर्मा  

खण्डवा जिला, जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित

  खण्डवा जिला, जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषितहेडपंप व नलकूप खनन पर लगा प्रतिबंध 

खण्डवा 30 मई,2015 - कलेक्टर डॉ.एम.के.अग्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए खण्डवा जिले को आगामी 30 जून तक के लिए जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेष जिले में जल प्रदाय व्यवस्था को सूचारू बनाये रखने तथा नागरिको जल का सामान वितरण कराने के उद्देष्य से लागू किया गया है। 
डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि अब खण्डवा जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के निजी नलकुप या हेडपम्प खनन नही करा सकेंगा। इसके साथ ही जारी आदेष के अनुसार जल स्त्रोतो से सिंचाई या औद्योगिक कार्य हेतु जल का उपयोग बिना अनुमति के नही किया जा सकेगा। आदेष का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी। जारी आदेष के अनुसार मध्य प्रदेष पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला खण्डवा को उनके क्षेत्र में आदेष का पालन कराने का दायित्व सौंपा गया। 
क्रमांक/93/2015/553/षर्मा 

आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक 1 जून को

आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक 1 जून को 

खण्डवा 30 मई,2015 - आगामी वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु आवष्यक कार्य योजना तैयार करने एवं अन्य आवष्यक कार्यवाही के लिए बैठक 1 जून को टी.एल. मीटिंग के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कि गई है। यह बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए।
क्रमांक/90/2015/550/षर्मा

जिला योजना समिति के सदस्यो का निर्वाचन 10 जून को

जिला योजना समिति के सदस्यो का निर्वाचन 10 जून को 

खण्डवा 30 मई,2015 - जिला योजना समिति खण्डवा के सदस्यो का निर्वाचन आगामी 10 जून को होगा। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने इस निर्वाचन के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिला योजना समिति के कुल 16 सदस्यो का निर्वाचन सम्पन्न होगा। जिसमें जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से कुल 13 सदस्य निर्वाचित होंगे। इसके अलावा नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों में से दो एवं नगर परिषदों के निर्वाचित सदस्यों में से 1 सदस्य जिला योजना समिति में निर्वाचित होगा। 
निर्धारित कार्याक्रम के अनुसार जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देषन पत्र 10 जून को प्रात 10ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे। इनकी जॉंच दोपहर 1 से 1ः30 बजे तक होगी। दोपहर 1ः30 से 2 बजे तक नाम वापसी की कार्यवाही हो सकेगी। इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच मतपत्र तैयार किए जायेंगे एवं दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मतदान सम्पन्न होगा। 
क्रमांक/89/2015/549/षर्मा  

दिनांक 30 मई 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें