AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 February 2015

एस. एन. कॉलेज भौतिकशास्त्र विभाग में मनाया गया ‘‘विज्ञान दिवस‘‘

एस. एन. कॉलेज भौतिकशास्त्र विभाग में मनाया गया ‘‘विज्ञान दिवस‘‘

 खण्डवा (28फरवरी,2015) - प्राचार्य श्री नीलकण्ठेष्वर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा द्वारा बताया गया है कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। इस दिन नोबल पुरूस्कार तथा भारत रत्न से विभूषित महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन द्वारा प्रसिद्ध ‘रमन प्रभाव‘ प्रतिपादित किया गया था। विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिक सी. वी. रमन के साथ-साथ अन्य वैज्ञानिकों द्वारा किये गए विज्ञान के क्षेत्र मंे योगदान को याद कर वैज्ञानिकों का स्मरण किया जाता है। महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा इसी तारतम्य मंें ‘‘विज्ञान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। आयोजन मंे स्नातकोत्तर एम. एस. सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा व्याख्यान दिए गए। छात्र रितेश तंवर ने सर सी. वी. रमन की बॉयोग्राफी प्रस्तुत की तथा छात्र कपिलदेव श्रीवास्तव ने भौतिकशास्त्र के विभिन्न सिद्धांतों को पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रा भवदीप कौर सवन्नी ने लेसर तकनीक, प्रिया शाक्य ने मिशन मार्स तथा दिक्षा लाड़ ने प्लासमा पर सेमिनार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी तथा भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश दुबे, विभाग के सभी सदस्य तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का संचालन एम. एस. सी. की छात्रा सृजना मालवीय ने किया। तथा आभार छात्रा अभिलाषा श्रीवास्तव ने माना।
क्रमांक/139/2015/295/काषिव

शांति समिति की बैठक 2 मार्च को

शांति समिति की बैठक 2 मार्च को 

खण्डवा (28फरवरी,2015) - शासकीय केलेण्डर के मान से 5 मार्च को होलिका दहन, 6 मार्च को धुलेंडी, और 10 मार्च को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। नगर दण्डाधिकारी शाष्वत शर्मा ने बताया कि सभी पर्व सद्भाव शांतिपूर्वक एवं सुव्यस्थित रूप से मनाया जाये इस उद्देष्य से 2 मार्च 2015 दिन सोमवार को शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट सभागृह में शांति समिति बैठक का आयोजन किया जाएगा।
क्रमांक/138/2015/294/काषिव

समाधान ऑन लाईन 3 मार्च को

समाधान ऑन लाईन 3 मार्च को

खण्डवा (28फरवरी,2015) - कलेक्टर कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 3 मार्च 2015 मंगलवार को सायं 4 बजे से समाधान ऑन लाईन आयोजित की गई है। कलेक्टर खण्डवा द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को 3 मार्च 2015 को दोपहर 3 बजे समय - सीमा में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, विभाग के कलेक्टर कार्यालय खण्डवा द्वारा प्रेषित की गई । पी.जी. उत्तर षिकायत शाखा में प्रस्तुत कर प्रतिवेदन सहित वीडियों कांफ्रेसिंग कक्ष कलेक्टोरेट खण्डवा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया है। 
क्रमांक/137/2015/293/काषिव

Friday 27 February 2015

कोषालय कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ

कोषालय कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ


खण्डवा (27फरवरी,2014) - कोषालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार कोषालय में पदस्थ श्री राज कपूर वर्मा सहायक कोषालय अधिकारी खण्डवा को लेखा अधिकारी बनाया गया है। जिन्हें मध्य प्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बड़वानी -1 में पदस्थ किया गया है। इसी तरह रविन्द्र कुमार गॉंधी परियोजना लेखाधिकारी पीआईयू लोक निर्माण विभाग खण्डवा को लेखाधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर पदस्थ किया गया है। कोषालय खण्डवा के सहायक ग्रेड - 2 सुनील अरझरे को सहायक पेंषन अधिकारी हरदा बनाया गया है।  
  क्रमांक/136/2015/292/काषिव

जिले में 1521 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

जिले में 1521 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

खण्डवा (27फरवरी,2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा ने  जानकारी देते हुए बताया है कि 1 मार्च को होने वाले पल्सपोलियो अभियान के द्वितीय चरण कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिसमें जिले मे जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को  2,07,727 का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम मे कुल 1521 पोलियो बुथ बनाए गए है। साथ ही 3067 वैक्सिनेटर , 196 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिले मे कुल 46 मोबाईल टीम, 42 ट्रांजिट टीम तैनात की गई है, जो हाईरिस्क एरिया, बस स्टेण्ड, एवं रेल्वेस्टेशन पर 5 साल तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 एच.एन.नायक द्वारा बताया गया है कि प्रथम दिवस में 01 मार्च रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। द्वितीय सोमवार एवं तृतीय दिवस मंगलवार मे छूटे हुए बच्चो को घर-घर जाकार पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी परिजनों से अपील की गई है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को 01 मार्च रविवार के दिन नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा अवश्य पिलवाएं। इस माह अभियान मंे शामिल होकर पूर्ण सहयोग बनाये। समाजजन से अनुरोध है, की 0 से 5 वर्ष के बीच का कोई भी बच्चा पोलियो की दो बुंद से वंचित न हो। 
क्रमांक/135/2015/291/काषिव

जिला पंचायत सदस्य के सारणीकरण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला पंचायत सदस्य के सारणीकरण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टोरेट सभागृह में सारणीकरण के परिणामों की, की जाएगी घोषणा 

खण्डवा(27फरवरी,2014) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के सारणीकरण कार्य के बाद परिणामों की घोषण की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री एम.के. अग्रवाल ने आदेष दिए है कि निर्वाचन परिणामों के सारणीकरण के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी सुश्री तारीणी जौहरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सारणीकरण कार्य के संपादन के लिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक नियुक्त किए गए है। 
जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत क्षेत्र पुनासा 3 , 4 एवं 5, हरसूद 12 और बलड़ी 13 के लिए शासकीय हाई स्कूल बिजोराभील संजय निम्भोरकर को गणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। साथ ही लेखापाल जी.डी.सी. पी.के. बरोले और कम्प्यूटर ऑपरेटर स्थानिय निर्वाचन रवि पाटिल को गणना सहायक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत क्षेत्र खण्डवा 1 एवं 2 और खालवा 14,15 व 16 के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी आर.एस.शोरे को गणना पर्यवेक्षक तथा  लेखापाल सहा. आ. आदिवासी विकास जे.एस. सांवनेर और लिपिक जिला षिक्षा केन्द्र महेन्द्र आसवानी को गणना सहायक नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत क्षेत्र पंधाना 8, 9 , 10 एवं 11 और छैगॉंवमाखन 6 एवं 7 के लिए अन्वेषक कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी सुनील मीणा को गणना पर्यवेक्षक और लेखापाल जिला षिक्षा केन्द्र गणेष गुप्ता तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर स्थानीय निर्वाचन हिमांषु साध को गणना सहायक नियुक्त किया गया है।
क्रमांक/134/2015/290/काषिव

Thursday 26 February 2015

श्री नीलकंठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ

श्री नीलकंठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ
पहले दिन 1225 लोगों का हुआ पंजीयन



खण्डवा (26फरवरी,2015) - कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया गया है। मेले में उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल देवास, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर तथा एण्डेवोर आई.टी. सल्यूषन इन्दौर कम्पनियों ने विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अपने स्टॉल मेले में लगाए। साथ ही जिले के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर अवसरों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए अपने स्टॉल लगाए गए है। प्रथम दिवस मेले में विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित हुए लगभग 1225 विद्यार्थियों के द्वारा पंजीयन कराया गया तथा लगभग 530 विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किया गया। 
मेले का शुभारंभ शहर के महापौर श्री सुभाष कोठारी के मुख्य आतिथ्य तथा उद्योगपति श्री अषोक संचेती तथा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मो. हाषमी के विषेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य तथा प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. शुचि गुप्ता एवं डॉ. नोएल दान द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की संयोजक तथा मेला प्रभारी डॉ. इन्दुबाला सिंह ने मेले के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. अविनाष दुबे ने किया तथा आभार प्रो. पी. के. पाटील ने माना।
मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों को जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से रोजगार पंजीयन किया जाएगा। 
  क्रमांक/124/2014/1496/वर्मा

मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के लिए 80 का लक्ष्य

मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के लिए 80 का लक्ष्य 

खण्डवा (26फरवरी,2015) - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के लिए खण्डवा जिले को 80 का लक्ष्या दिया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी इसकी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग खण्डवा में संलग्न आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा खण्डवा पर कार्यालयीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
यह है योजना - योजना का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेष होगा अर्थात योजना का लाभ उन्हीं उद्यमों को देय होगा, जो मध्यप्रदेष सीमा के अन्दर स्थापित हों। मध्यप्रदेष का मूल निवासी हो। न्यूनतम 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो (स्वप्रमाणीकरण के आधार पर) आवेदन दिनांक को आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था सहकारी बैंक का चूककर्ता, अषोधी (Defaulter) नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति किसी शासकीय उद्यमी, स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कर रहा हो, तो इस योजना के अन्तर्गत पात्र नहीं होगा। सिर्फ एक बार ही इस योजना के अन्तर्गत सहायता के लिये पात्र होगा।  योजना उद्योग, सेवा, व्यवसाय क्षेत्र के लिये होगी।
वित्तीय सहायता - योजना के अंतर्गत परियोजना लागत न्यूनतम 20 हजार रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक होगी। योजना के अंतर्गत परियोजना लागत पर शासन द्वारा मार्जिन मनी सहायता अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 30 प्रतिषत अधिकतम 2 लाख रूपये दी जाएगी। 
क्रमांक/131/2015/287/वर्मा 

हायर सेकेण्डरी-हाईस्कूल परीक्षा में शामिल निरूशक्त परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा

हायर सेकेण्डरी-हाईस्कूल परीक्षा में शामिल निरूशक्त
परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा 

खण्डवा (26फरवरी,2015) - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले निरूशक्त परीक्षार्थी- दृष्टिबाधित, स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी से पीडि़त परीक्षार्थियों को स्वयं लेखन करने सहायक की सुविधा लेने पर भी प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्रति घंटे के मान से 20 मिनट का अतिरिक्त समय, इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिये 60 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा । 
क्रमांक/130/2015/286/वर्मा 

28 फरवरी एवं 1 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेंगे उच्च षिक्षा मंत्री श्री गुप्ता

28 फरवरी एवं 1 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेंगे उच्च षिक्षा मंत्री श्री गुप्ता

खण्डवा (26फरवरी,2015) - मध्य प्रदेष शासन में उच्च षिक्षा, तकनिकी षिक्षा एवं कौषल विकास विभाग के मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता 28 फरवरी एवं 1 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह 27 फरवरी की रात्रि को पंजाब मेल से खण्डवा पहॅुंचेंगे। जिसके बाद मंत्री श्री गुप्ता 28 फरवरी एवं 1 मार्च को इन्दौर रोड खण्डवा स्थित सिसौदिया रिर्सोट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद 1 मार्च को वह पुष्पक एक्सप्रेस से खण्डवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 
क्रमांक/129/2015/285/वर्मा 

विषेषकर त्यौहार के लिए जिले को 2380.43 क्विंटल शक्कर अतिरिक्त आवंटित

विषेषकर त्यौहार के लिए जिले को 2380.43 क्विंटल शक्कर अतिरिक्त आवंटित

खण्डवा (26फरवरी,2015) - आगामी माह के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विषेषकर त्यौहार के लिए जिले को 2380.43 क्विंटल शक्कर का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे ने बताया कि शक्कर का वितरण अन्त्योदय परिवार एवं प्राथमिकता परिवारों को नियमित मात्रा के अतिरिक्त माह मार्च 2015 में एक किलो मात्रा प्रति राषन कार्ड  दिया जाएगा। इसके साथ ही श्री कोठारे ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को आगामी 3 मार्च के पूर्व अतिरिक्त आवंटित शक्कर के आवंटन को समग्र पोर्टल पर दर्षित दुकानवार आवंटन उचित मूल्य की दुकानों पर पहॅुंचाने के भी निर्देष दिए है।
उल्लेखनीय है कि इस अतिरिक्त आवंटन का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के 2013 के प्रावधान के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2015 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता परिवारों को मिलेगा।
क्रमांक/128/2015/284/वर्मा 

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन की तिथि 5 मार्च तक बढाई

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन
की तिथि 5 मार्च तक बढाई

खण्डवा (26फरवरी,2015) - राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई-उपार्जन परियोजनांतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उनके पंजीयन में उल्लेखित रकबे के सत्यापन की निर्धारित तिथि 22 फरवरी 2015 से आगे बढ़ाकर 5 मार्च 2015 कर दी है। इसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर. कोठारे ने बताया कि प्राप्त निर्धारित अवधि में सभी किसानों के रकबे का सत्यापन पूर्ण न कराने के कारण सत्यापन की अवधि 5 मार्च 2015 तक बढ़ाई गई है। इसके पष्चात सत्यापन की अवधि बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। राज्य शासन ने सभी जिलों से 5 मार्च 2015 तक पंजीकृत सभी किसानो के रकबे का सत्यापन कराकर ई-उपार्जन साफ्टवेयर में प्रविष्टि कराने की अपेक्षा की है।
क्रमांक/127/2015/283/वर्मा 

Wednesday 25 February 2015

मन्दसौर जिले के 40 सदस्यीय दल खण्डवा भ्रमण पर

मन्दसौर जिले के 40 सदस्यीय दल खण्डवा भ्रमण पर



खण्डवा (25फरवरी,2015) - एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल के निर्देष पर पॉंच दिवसीय अर्न्तजिला भ्रमण कार्यक्रम के लिए 24 फरवरी को एकीकृत बाल विकास सेवा जिला मन्दसौर का 40 सदस्यीय दल खण्डवा जिले के भ्रमण के लिए आया है। टीम में परियोजना अधिकारी मन्दसौर के साथ ही 6 पर्यवेक्षक एवं 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है।
यह 40 सदस्यीय दल विकासखण्ड पुनासा, छैगॉंवमाखन, एवं खालवा की आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यो, किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये प्रयासों तथा स्व सहायता समूहों के कीचन शेड तथा खण्डवा जिले की एन.आर.सी. का अवलोकन किया जाएगा।
क्रमांक/122/2015/278/वर्मा

28 फरवरी को राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन

28 फरवरी को राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों से अपील की है कि 28 फरवरी को प्रातः11 बजे नव निर्मित सैनिक विश्रामगृह जेल रोड सिविल लाईन के प्रागंण में प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर आर एस नौटियाल, संचालक सैनिक कल्याण मध्य प्रदेष भोपाल, स्टेषन हेडक्वार्टर से संबंधित अधिकारीगण, सेवारत सैनिक अधिकारी, विंग कमाण्डर एम नासिर सेवा निवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।
  इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों को उनकी विधवाओं एवं आश्रितों से निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। अपने साथ अपना पहचान पत्र, डिस्चार्जबुक एवं केन्टीन कार्ड अवष्य लावें। अधिक जानकारी के लिए 0733-2228311, 9779523959, 9669660126 पर भी सम्पर्क कर सकते है। 

क्रमांक/121/2015/277/वर्मा

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - युवा प्रतिभा को निखारने एवं युवाओं में खेल भावना सहित वैमनस्यरहित प्रतिस्पर्धा को विकसित करने की दृष्टि से त्रिदिवसीय अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता स्पन्दन 2015 का आयोजन बी.एम. कृषि महाविद्यालय में किया जा रहा है। स्पन्दन 2015 का शुभारंभ डॉ. ए. एम. राजपूत अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में आज गुरूवार को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि यूको बैंक प्रबंधक जी.एम. वासवा होगंे।
इसी प्रकार बी.एम. कृषि महाविद्यालय खण्डवा के खेल परिसर में होने वाले इस इन्टर कॉलेज गेम्स एवं स्पोर्टस में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्व विद्यालय के ग्वालियर, सीहोर, इन्दौर के कृषि महाविद्यालय एवं मन्दसौर के उद्यानिकी महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, खो-खो एवं वॉलीबाल खेलों की प्रतियोगिताएॅं आयोजित की जाएगी। जिसमें 180 छात्रों एवं 70 छात्राओं द्वारा भाग लिया जावेगा। प्रथम एवं द्वितीय दिवस की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 
इसी के साथ 28 फरवरी शनिवार को समापन अवसर पर मध्य प्रदेष लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. वी.बी. ब्यौहार एवं न्यायाधीष गंगाचरण दुबे द्वारा सफल प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी का वितरण किया जाएगा। 
क्रमांक/120/2015/276/वर्मा

श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज

श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - 26 से 27 फरवरी को मध्य प्रदेष शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देष पर शासकीय श्री नीलकण्ठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में विषाल जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में ए.एस.टी.एम. इन्दौर, उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रा.लि. इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल आयषर देवास, ब्रीज स्टोन पीथमपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर तथा एण्डीवर आई.टी. सॉल्यूषन इन्दौर कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही उद्योग जैसे कि मार्बल, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडिमेड गारमंेट्स, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कम्पनी इत्यादि के स्टॉल रहेंगे। मेले के दौरा न विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगारों का सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करवायेंगे।
इस मेले में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहॅुंचने का आग्रह है, जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थाओं से सीधे परिचित हो सके। अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे भी इस मेले में अपने बच्चों के साथ आए और कॅरियर चयन के अवसरों को जाने एवं अपने बच्चों को मार्गदर्षन करें एवं अपनी भी जानकारी बढाए। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादाद में पहॅुंचकर, युवा वर्ग इसका लाभ उठाएॅं। इस मंष के तहत उच्च षिक्षा, स्कूल षिक्षा, तकनीकी षिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिषा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। 
क्रमांक/119/2015/275/वर्मा

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए नोडल विभाग घोषित

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए नोडल विभाग घोषित

खण्डवा (25फरवरी,2015) - राज्य शासन ने भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण, सुरक्षा के कार्य को संपादित और उसके समन्वय के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
क्रमांक/126/2015/282/वर्मा

प्रदेश स्तरीय विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन 16 से 23 मार्च 15 तक

प्रदेश स्तरीय विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन
16 से 23 मार्च 15 तक

खण्डवा (25फरवरी,2015) - प्रदेश के सभी विभागो द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा 16 से 23 मार्च तक आयोजित की गई है। पूर्व में उक्त परीक्षायें 12 से 19 जनवरी के मध्य संचालित की जानी थी। किन्तु पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकायो को दृष्टिगत रखते हुये, उक्त परीक्षाओं की तिथि परिवर्तित कर दी गई है। 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक उक्त परीक्षायें प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सांयकाल होंगी। उक्त परीक्षाओं में भोपाल ,जबलपुर ,इंदौर , उज्जैन ,ग्वालियर , सागर , रीवा , शहडोल एवं नर्मदा पुरम , होशंगाबाद संभाग के विभिन्न निर्धारित स्थानो पर आयोजित की गई है।
क्रमांक/125/2015/281/वर्मा

राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज चयन परीक्षा का परिणाम घोषित खण्डवा

राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज चयन परीक्षा का परिणाम घोषित खण्डवा 

(25फरवरी,2015) - राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा 2014-15 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www-educationportal-mp-gov-in   पर देख सकते हैं।
राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा विगत 2 नवम्बर को हुई थी। परीक्षा में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज छात्रवृत्ति में चयनित विद्यार्थियों को सम्पूर्ण विद्यार्थी जीवन के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं तक प्रतिमाह 1250 रुपये तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इसके आगे पी.एच.डी./एम.फिल आदि में अध्ययन जारी रखने पर चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।
प्रथम चयन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय एवं अंतिम चयन परीक्षा राष्ट्रीय-स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा आगामी 10 मई को चयनित केन्द्रों पर होगी।
क्रमांक/124/2015/280/वर्मा

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत अनुप तिवारी सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड हेतु प्रेक्षक नियुक्त

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत अनुप तिवारी सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड हेतु प्रेक्षक नियुक्त 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला खण्डवा के सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉवमाखन विकासखण्ड के लिए रा.प्र.से. सेवा निवृत्त मदन सिंह ठाकुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके सम्पर्क अधिकारी के रूप में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी विजय जाट को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर का मोबाईल नम्बर 9425345067 है। उनसे 26 फरवरी से फॉरेस्ट विश्राम ग्रह पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/123/2015/279/वर्मा

दिनांक 25 फरवरी 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें




































Tuesday 24 February 2015

अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों में रियायती दर पर खाद्यान्न

अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों में रियायती दर पर खाद्यान्न

खण्डवा (24फरवरी,2015) -  प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को एक नवम्बर 2014 से 12 किलो 500 ग्राम प्रति छात्र के मान से 5 रुपये प्रति किलो के स्थान पर एक रुपये प्रति किलो की दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस निर्णय से प्रदेश के अनुसूचित जाति के 73 हजार 545 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक लाख 68 हजार 160 विद्यार्थी को लाभ मिल रहा है। इस निर्णय से राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 13 करोड़ 22 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर्स को इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये छात्रावासों में उचित मूल्य पर खाद्यान्न आवंटन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांक/118/2015/274/वर्मा

आई.टी.आई. की ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

आई.टी.आई. की ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

खण्डवा (24फरवरी,2015) - आई.टी.आई. की ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। आई.टी.आई. की सेमेस्टर परीक्षा-2015 एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से करवायी जा रही है। परीक्षा 23 फरवरी से प्रदेश के 49 शहर के 77 केन्द्र पर होगी। परीक्षा में 22 हजार 689 प्रशिक्षाणार्थी शामिल हो रहे हैं।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा करवाने से प्रश्न-पत्र लीक होने एवं परीक्षाएँ विलंब से प्रारंभ होने की संभावनाएँ खत्म हो जायेंगी। ऑफलाइन परीक्षा के बाद मूल्यांकन में लगने वाले समय की भी बचत होगी। अब परीक्षा परिणाम शीघ्र मिलेंगे। श्री गुप्ता ने ऑनलाइन परीक्षा शुरू करवाने पर विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय सिंह और संचालक श्री एम. सीबि चक्रवर्ती के प्रयासों की सराहना की।
क्रमांक/117/2015/273/वर्मा

एमसीए एवं फार्मेसी में प्रवेश अब अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर

एमसीए एवं फार्मेसी में प्रवेश अब अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर

खण्डवा (24फरवरी,2015) - राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शैक्षणिक सत्र्ा् 2015-16 से राज्य की संस्थाओं में संचालित एमसीए एवं बी. फार्मेसी/ डी. फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे। अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश के लिए पंजीयन ऑनलाइन होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा च्वाईस फिलिंग ऑनलाइन की जायेगी। पहले इसके लिए प्रवेश परीक्षा करवायी जाती थी।
क्रमांक/116/2015/272/वर्मा

आदेष में आंषिक संषोधन के साथ पदोन्नत तहसीलदार श्रीमती लाल उज्जैन पदस्थ

आदेष में आंषिक संषोधन के साथ पदोन्नत तहसीलदार श्रीमती लाल उज्जैन पदस्थ

खण्डवा (24फरवरी,2015) - राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए तहसीलदार पुनासा श्रीमती सरिता लाल को उज्जैन जिले में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती लाल को राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 को जारी आदेष के तहत नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति कर जिला उज्जैन से जिला खण्डवा पदस्थ किया गया था। जिस पर आंषिक संषोधन कर उन्हें पुनः जिला उज्जैन में पदस्थ किया गया है। जिसका की आदेष 19 फरवरी 2015 को शासन द्वारा जारी किया गया है।
क्रमांक/115/2015/271/वर्मा

स्थानीय अवकाष घोषित

स्थानीय अवकाष घोषित

खण्डवा (24फरवरी,2015) - कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने वर्ष 2015 के लिए जिले के भीतर तीन स्थानीय अवकाष घोषित कर दिए है। यह स्थानीय अवकाष उन्होंने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग - 2 के अनुक्रमांक - 4 कि नियम 8 में मध्य प्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी 30 मार्च 1999 की अधिसूचना में प्रदत्त अधिकार के तहत घोषित किए है। जिसमें -
10 मार्च 2015 दिन मंगलवार को रंग पंचमी पर्व पर जिले के सभी अनुभागों खण्डवा, पंधाना, हरसूद और पुनासा समेत सम्पूर्ण जिले में स्थानीय अवकाष घोषित किया है। 
वहीं 31 जुलाई 2015 दिन शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा पर्व पर खण्डवा, पुनासा और पंधाना अनुभाग क्षेत्र में स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें इन तीनों अनुभागों में आने वाली समस्त तहसील क्षेत्रों में स्थानीय अवकाष होगा। 
24 सितम्बर 2015 दिन शुक्रवार को डोल ग्यारस पर्व पर हरसूद अनुभाग में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें हरसूद एवं खालवा तहसील क्षेत्र में स्थानीय अवकाष होगा। 
इसी प्रकार 28 सितम्बर 2015 दिन सोमवार को पर्व अनन्त चर्तुदषी के दुसरे दिन खण्डवा राजस्व अनुभाग में उन्होंने स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें खण्डवा राजस्व अनुभाग में आने वाली समस्त तहसीलों में स्थानीय अवकाष होगा।
साथ ही 12 नवम्बर 2015 को दिन गुरूवार को दीपावली पर्व के दूसरे दिन भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पुनासा, हरसूद और पंधाना अनुभाग के लिए स्थानीय अवकाष घोषित किया है। 12 नवम्बर को इन तीनों ही राजस्व अनुभागों के अंतर्गत आने वाली तहसील क्षेत्रों में स्थानीय अवकाष होगा।
क्रमांक/114/2015/270/वर्मा
आदेष में आंषिक संषोधन के साथ पदोन्नत तहसीलदार श्रीमती लाल उज्जैन पदस्थ
खण्डवा (24फरवरी,2015) - राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए तहसीलदार पुनासा श्रीमती सरिता लाल को उज्जैन जिले में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती लाल को राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 को जारी आदेष के तहत नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति कर जिला उज्जैन से जिला खण्डवा पदस्थ किया गया था। जिस पर आंषिक संषोधन कर उन्हें पुनः जिला उज्जैन में पदस्थ किया गया है। जिसका की आदेष 19 फरवरी 2015 को शासन द्वारा जारी किया गया है।
क्रमांक/115/2015/271/वर्मा

दिनांक 24 फरवरी 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें