AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 January 2015

उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिये पर्यवेक्षक

उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिये पर्यवेक्षक

खण्डवा (31जनवरी,2015) - शिक्षा सत्र 2015-16 के दौरान जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय और विकासखण्ड-स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9वीं की चयन प्रवेश परीक्षा के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिये गये है। प्रवेश परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 फरवरी को सुबह 9.45 से 12.15 बजे तक जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्थित मॉडल स्कूल में होगी।
प्रत्येक जिला-स्तरीय परीक्षा केन्द्र पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार-स्तर के पर्यवेक्षक नियुक्त करने को कहा गया है। कलेक्टर को पर्यवेक्षक की नियुक्ति के साथ प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिये डीईओ तथा उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल के प्राचार्य को भी निर्देशित करने को कहा गया है।
क्रमांक/155/2015/155/वर्मा

ग्यारहवीं कक्षा के लिये फरवरी में दो दिन वर्चुअल क्लास

ग्यारहवीं कक्षा के लिये फरवरी में दो दिन वर्चुअल क्लास

खण्डवा (31जनवरी,2015) - राज्य शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फरवरी में ग्यारहवीं कक्षा की वर्चुअल क्लास के लिये समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं। योजना में फरवरी में ग्यारहवीं की दो-दिवसीय वर्चुअल क्लास 2-4 फरवरी को लगेगी।
वर्चुअल क्लास का समय सुबह 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन 6 कालखण्ड का अध्यापन कार्य होगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होने से इन कक्षाओं के लिये प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद समय-सारणी जारी की जायेगी।
वर्चुअल क्लास के लिये टेली-टीचर को समय-सारणी के अनुसार अध्यापन कार्य के लिये एनआईसी केन्द्र में निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।
क्रमांक/154/2015/154/वर्मा

लाड़ो अभियान के अंतर्गत बाल विवाहों को रोकने के लिए दल गठित

लाड़ो अभियान के अंतर्गत बाल विवाहों को रोकने के लिए दल गठित

खण्डवा (31जनवरी,2015) -  प्रदेश में होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लाड़ो अभियान चलाया जा रहा है। जिले में भी बाल विवाहों को प्रभावी कार्यवाही कर रोका जाए इस उद्देष्य से कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में यह समिति गठित कि गई है। जो कि  आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, सामूहिक निकाहों एवं विवाहों में बाल विवाह न इसके लिए सख्त मॉनीटरिंग करेगी। 
इसके साथ ही यदि किसी नागरिक के संज्ञान में बाल विवाह संबंधी सूचना हो तो वह कार्यालय महिला सशक्तिकरण जिला खण्डवा के दूरभाष 0733-2222140 पर जानकारी दे सकते हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर, डॉ. प्रियंका गोयल के मोबाईल नम्बर 9425452020, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ के मोबाईल नम्बर 9098807773 और बृजराज शर्मा, संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8103077694 पर भी इस संबंध में संपर्क सूचना दे सकते हैं।
क्रमांक/153/2015/153/वर्मा

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू सेक्टर अधिकारी नियुक्त

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खण्डवा (31जनवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु  विकासखण्ड खण्डवा के लिए मतदान होना है। जिसके अंतर्गत मतदान शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हों। इस उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महेष अग्रवाल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सेक्टर अधिकारी  नियुक्त किए गए। जिसमें - 
सम्पूर्ण अनुभाग खण्डवा के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी शास्वत शर्मा को नियुक्त किया गया।
वहीं सेक्टर क्रमांक 12  के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंक गोयल को नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 6 और 7 के लिए नगर पालिका निगम आयुक्त एस.आर.सोलंकी को नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर क्रमांक 2 और 5 के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी तारिणी जोहरी को नियुक्त किया गया।
इसी तरह सेक्टर क्रमांक 1 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बृजेन्द्र रावत को नियुक्त किया गया।
सेक्टर क्रमांक 8 और 9 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी वन्दना चौहान को नियुक्त किया गया।
वहीं सेक्टर क्रमांक 10 और 11 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी माला अहिरवार को नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर क्रमांक 3 और 4 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी केष्या सोलंकी को नियुक्त किया गया।
  वहीं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल को विकासखण्ड खण्डवा के पंचायत चुनाव संचालन का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा है। 
               क्रमांक/152/2015/152/वर्मा

त्रि-स्तरीय निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना के लिए श्री ठाकुर प्रेक्षक नियुक्त

त्रि-स्तरीय निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना के लिए श्री ठाकुर प्रेक्षक नियुक्त

खण्डवा (31जनवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत विकासखण्ड खण्डवा , खालवा , पंधाना और छैगॉंवमाखन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रषासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री मदन सिंह ठाकुर को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वह द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना के लिए 3 फरवरी तक जिले में रहेंगे। उनसे फॉरेस्ट विश्राम गृह या मोबाईल नम्बर 94253-45067 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/151/2015/151/वर्मा

शहीद दिवस पर जिला पंचायत में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जिला पंचायत में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

खण्डवा (30जनवरी,2015) - राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य-तिथि शहीद दिवस पर शुक्रवार को जिला पंचायत में गॉंधीजी की प्रतिमा के सामने दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर एवं जिला पंचायत के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
क्रमांक/150/2015/150/वर्मा

Friday 30 January 2015

उपभोक्ता संरक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठन होंगे पुरस्कृत

उपभोक्ता संरक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठन होंगे पुरस्कृत
15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

खण्डवा (30जनवरी,2015) - प्रदेश में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इन पुरस्कारों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
खाद्य-नागरिक आपूर्ति विभाग ने राज्य स्तर पर 3 पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशरू 30 हजार, 20 हजार एवं 10 हजार राशि के निर्धारित किये हैं। संभाग स्तर पर 3 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशरू 6 हजार, 4 हजार एवं 2 हजार राशि के तय किये हैं। इन पुरस्कारों के साथ चुने हुए स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन को प्रशस्ति-पत्र भी दिये जायेंगे। इन पुरस्कारों में उन स्वैच्छिक संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होंने ग्रामीण अंचलों में, आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र में विशेष रूप से काम किया है। चुनी हुई संस्थाओं को उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को पुरस्कृत किया जायेगा। 
पुरस्कार के आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जिला कलेक्टर्स को बता दिया गया है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्राप्त आवेदन परीक्षण के बाद 15 फरवरी तक कलेक्टर्स की अनुशंसा के साथ खाद्य-नागरिक आपूर्ति संचालनालय को भेजे जायेंगे। संभागीय पुरस्कार के आवेदन परीक्षण के बाद अनुशंसा सहित संभागायुक्त कार्यालय को 20 फरवरी तक भेजे जाने के लिए कहा गया है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के चयन केलिए समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष होंगे। अन्य सदस्यों में प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति, आयुक्त खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं एक अशासकीय सदस्य शामिल है। 
क्रमांक/149/2015/149/वर्मा

राज्य शासन की पूर्व अनुमति के बिना जिलों में बंद नहीं किये जा सकेंगे स्कूल

राज्य शासन की पूर्व अनुमति के बिना जिलों में बंद नहीं किये जा सकेंगे स्कूल

खण्डवा (30जनवरी,2015) - राज्य शासन की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना जिला-स्तर पर शासकीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय नहीं लिया जा सकेगा। शासन ने इस संबंध में सभी संभागायुक्त और कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं।
शासन के अनुसार यदि विद्यालयों को बंद करने की आवश्यकता महसूस की जाती है तो संबंधित कलेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति लेने के बाद ही ऐसा निर्णय कर सकेगा। समय-समय पर शासकीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा ले लिया जाता है। विद्यालय बंद रहने से शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। प्रदेश के लगभग 88 प्रतिशत शासकीय विद्यालयों का संचालन एक पारी में पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच किया जाता है। विद्यालयों की संख्या एवं उनके संचालन के समय को देखते हुए केवल मौसम या अन्य आधार पर उन्हें बंद करने का निर्णय लिया जाना विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित में नहीं है।
क्रमांक/148/2015/148/वर्मा

विष्व कुष्ठ दिवस पर किया गया रैली का आयोजन

विष्व कुष्ठ दिवस पर किया गया रैली का आयोजन
सी.एम.एच.ओ. श्री पनिका ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना



खण्डवा (30जनवरी,2015) -  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पूण्य तिथि 30 जनवरी पर विष्व कुष्ठ दिवस को संचारी रोग दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर से जनजागृति रैली निकाली गई। जिसे कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गाें इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वेस्टेषन, बाम्बेबाजार, नगर निगम चौराहा से होते हुए जिला चिकित्सालय प्रांगण मंे पहॅुंचकर समाप्त हुई।
रैली में आस्था अभियान के अंतर्गत कुष्ठ, क्षय, मलेरिया एवं अंधत्व निवारण कार्यक्रम के संबंध में जनजागृति की गई । इसमें जिला कुष्ठ एवं क्षय अधिकारी डॉ. व्ही.के. संजय, नेत्र विषेषज्ञ डॉ. सुभाष जैन, जिला मलेरिया अधिकारी योगेष शर्मा, और मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी एवं नर्सिंग छात्राऐं तथा नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित था।
क्रमांक/147/2015/147/वर्मा

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आर.एस. शोरे को कारण बताओ सूचना पत्र किया जारी

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आर.एस. शोरे को कारण बताओ सूचना पत्र किया जारी

खण्डवा (30जनवरी,2015) - त्रि - स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी हरसूद के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेष अग्रवाल ने  आर. एस. शोरे योजना अधिकारी कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र  जारी किया है। साथ ही आगामी तीन दिवस में नोटिस का जवाब नही देने पर अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए है। संबंधित अधिकारी द्वारा समय सीमा में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही कि जाएगी। गौरतलब है कि 13 जनवरी को जिले मंे प्रथम चरण के अंतर्गत हरसूद में मतदान हुआ था। जिसमें अपने कर्त्तव्य पर बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर यह कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। 
क्रमांक/146/2015/146/वर्मा

मद्य निषेध संकल्प दिवस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिलाया संकल्प

मद्य निषेध संकल्प दिवस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिलाया संकल्प 

 खण्डवा (30जनवरी,2015) - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को महात्मा गॉधी जी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत कलेक्टर परिसर में  सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल , एसडीएम शाषवत शर्मा और उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेष गुप्ता समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 
क्रमांक/145/2015/145/वर्मा

शहीद दिवस पर कलेक्टोरेट उद्यान में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर कलेक्टोरेट उद्यान में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि





खण्डवा (30जनवरी,2015) - राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य-तिथि शहीद दिवस पर आज  कलेक्टोरेट उद्यान में दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल और अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक/144/2015/144/वर्मा

Thursday 29 January 2015

मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को

मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को

खण्डवा (29जनवरी,2015) - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को महात्मा गॉधी जी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। समाज मे बढती हुई मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामो से समाज को अवगत कराने के उद्देष्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम गोष्ठी रैली प्रर्दषनी गीत एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित कर लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये जायेगें। वहीं कलेक्टर कार्यालय में प्रातः 11 बजे संकल्प भी दिलाया जाएगा।
क्रमांक/143/2015/143/वर्मा

त्रि-स्तरीय पंचायत को लेकर सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित

त्रि-स्तरीय पंचायत को लेकर सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित
सोमवार तक अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों की फाईनल रिपोर्ट सौंपे - कलेक्टर श्री अग्रवाल



खण्डवा (29जनवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में खालवा एवं खण्डवा विकासखण्ड में मतदान होना है। जिसमें सरपंच,पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। जिसकी तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने गुरूवार को खालवा एवं खण्डवा विकासखण्ड के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। जिसके बाद उन्हें कलेक्टोरेट सभागृह में ही प्रषिक्षण भी दिया गया। 
मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति की समीक्षा को लेकर आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने खण्डवा एवं खालवा दोनों ही विकासखण्डों के सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों का पुनः निरीक्षण करने के निर्देष दिए। साथ ही सोमवार तक अपनी फाईनल ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेष भी दिए। 
बैठक में निर्देष देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि दोनों ही विकासखण्डों के सीईओ जनपद यह सुनिष्चित करें कि मतदान कराने के लिए जाने वाले दलों के लिए मूलभूत व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर हो। साथ ही विद्युत कि व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से हो। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारियों की फाईनल रिपोर्ट पर समीक्षा के लिए खालवा एवं खण्डवा में पृथक-पृथक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खालवा में सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक मैं लूंॅगा। वहीं खण्डवा विकासखण्ड निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा अपर कलेक्टर करेंगे। 
क्रमांक/142/2015/142/वर्मा

नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु श्री चन्द्रकांत भांवरे प्रेक्षक नियुक्त

नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु श्री चन्द्रकांत भांवरे प्रेक्षक नियुक्त

खण्डवा (29जनवरी,2015) - नगर परिषद छनेरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के संबंध में निर्वाचन के लिए सेवानिवृत्त डी.एस.पी. श्री चन्द्रकांत भांवरे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके सम्पर्क अधिकारी उपसंचालक कृषि विभाग ओ.पी. चौरे होंगे। गौरतलब है कि नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के लिए निर्वाचन होना है। जिसकी तैयारियों के पर्यवेक्षण कार्य के लिए श्री चन्द्रकांत भांवरे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वह तृतीय चरण हेतु 30 जनवरी से 4 फरवरी तक जिले में रहेंगे। उनसे फॉरेस्ट विश्राम गृह या मोबाईल नम्बर 9425901408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/142/2015/142/वर्मा

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पर्सनल हाईजिंग के लिए एम.एल.बी. स्कूल में बेडिंग मषीन का कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने किया लोकार्पण

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पर्सनल हाईजिंग के लिए एम.एल.बी. स्कूल में बेडिंग मषीन का कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने किया लोकार्पण
निजी स्वच्छता को लेकर माता - पिता बड़ी बहनों से संवाद करें बालिकाएॅं - कलेक्टर श्री अग्रवाल



खण्डवा (29जनवरी,2015) - स्वच्छता अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निजी स्वच्छता भी है। इस उद्देष्य को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग कि अनुषंसा पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं के पर्सनल हाईजिंग को लेकर शहर में दो शैक्षणिक संस्थाओं में सेनेटरी नेपकिन के लिए बेंडिंग मषीन स्थापित कि गई है। जो कि खण्डवा में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थापित है। जिसका की लोकर्पण गुरूवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहॅुंचकर कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने किया। गौरतलब है कि सेनेटरी नेपकिन के लिए लगाई गई बंेडिंग मषीन का निर्माण हिन्दुस्तान लेटेक्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। जिसमें मषीन में 10 रूपये के सिक्के डालने पर मषीन से एक पेड निकलता है जिसमें कि तीन सेनेटरी नेपकिन प्राप्त होते है। 
इसके साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें निजी स्वच्छता को लेकर अपने माता-पिता एवं अपनी बड़ी बहनांे से संवाद स्थापित कर समस्या बताने कि बात कही। ताकि सही निदान प्राप्त हो सके। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा विभाग में अर्ष विभाग भी किषोरी बालिकाओं के लिए काऊंसलिंग का कार्य करता है। जहॉं पर 11 से 19 वर्ष अवधि की बालिकाओं को होने वाली निजी समस्याओं पर उचित परामर्ष दिया जाता है। 
इसी प्रकार कार्यक्रम में अर्ष विभाग से आए परामर्षदाता ने भी किषोरी बालिकाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री राजेष गुप्ता और सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री सुभाष सोलंकी व प्राचार्या एम.एल.बी. समेत शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित था। 
क्रमांक/141/2015/141/वर्मा

दिनांक 29 जनवरी 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें







































विधानसभा प्रष्नों के जवाब प्रेषित करने के लिए प्रत्येक विभाग नोड्ल अधिकारी करें नियुक्त

विधानसभा प्रष्नों के जवाब प्रेषित करने के लिए प्रत्येक विभाग नोड्ल अधिकारी करें नियुक्त

खण्डवा (29जनवरी,2015) - 18 फरवरी को विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है। जिसके संबंध में उत्तर शासन को समय - सीमा में भेजने हेतु विभागों में एक नोड्ल अधिकारी की नियुक्ति कर अवगत कराएँ। यह निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को दिए। ताकि अपने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिष्चित की जाए। विधानसभा सत्र के समय कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति प्राप्त किए बिना अवकाष पर न जाए। ताकि विधानसभा सत्र के दौरान पूछे गए प्रष्नों के उत्तर शासन की ओर समय - सीमा में भिजवाया जा सकें। प्रष्नोत्तर में संदर्भ पूर्ण रूप से अंकित किया जाए। एक ही विधानसभा प्रष्न पृथक-पृथक विभाग में पृथक-पृथक समय अंतराल प्राप्त होने से पृच्छा विभाग को उत्तर अवगत न कराये जाने के कारण उस विभाग में विधानसभा प्रष्न लंबित हो जाता है। उत्तर प्रेषक अधिकारी एवं विभाग द्वारा यह मान लिया जाता है कि उत्तर तो भेज दिया गया जो उचित नही है। प्रत्येक पृच्छा विभाग को उत्तर से अवगत कराना सुनिष्चित करंेगे। 
वहीं विधानसभा सत्र के दौरान आपके विभाग से संबंधित पूछे जाने वाले प्रष्नों के उत्तर यदि शासन द्वारा सीधे चाहे गये हैं, तो उनके उत्तर को एक -एक प्रति संभागीय आयुक्त एवं लाईन अधिकारी को तथा इस कार्यालय को भी भिजवाई जाए। विधानसभा प्रष्नों का उत्तर ऑन लाईन भी अपने-अपने विभाग को भेजा जाए। जिलाध्यक्ष कार्यालय से विधानसभा प्रष्नों से संबंधित प्रष्नों को डाक प्राप्त करने हेतु पूर्वानुसार अवकाष के दिवस में भी अपने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिष्चित की जाए।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल विधानसभा सत्र के दौरान जिलाध्यक्ष कार्यालय में प्राप्त होने वाले प्रष्नों के उत्तर समय - सीमा में भेजने हेतु अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है।
क्रमांक/140/2015/140/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का यात्रा कार्यक्रम संशोधित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का यात्रा कार्यक्रम संशोधित
अब 6 फरवरी को खण्डवा से विषेष ट्रेन होगी  रवाना

खण्डवा (29जनवरी,2015) - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हरदा-खण्डवा-बुरहानपुर से रामेश्वरम् जाने वाली विषेष ट्रेन के पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब यह टेªन 6 फरवरी को रवाना होगी।
क्रमांक/139/2015/139/वर्मा

श्रमिकों को मतदान के लिए मिलेगा अवकाश

श्रमिकों को मतदान के लिए मिलेगा अवकाश

खण्डवा (29जनवरी,2015) -  श्रमायुक्त ने 31 जनवरी 2015 को खण्डवा जिले में छनेरा नगर परिषद् के अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने संबंधी निर्वाचन में श्रमिकों के मतदान अधिकार के संबंध में परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में श्रमिकों को मतदान दिवस को अवकाश देने के लिये कहा गया है।
नगरीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगार अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए उन्हें मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा। इसी तरह सप्ताह में सातों दिन कार्य करने वाले कारखाने पूर्व अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घंटे की सुविधा देंगे। निरन्तरित प्रक्रिया वाले कारखाने श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति देंगे।
मतदान क्षेत्र में आने वाले दुकान एवं वाणिज्य संस्थान से कामगारों को मतदान की सुविधा देने के लिए मतदान के दिन अवकाश रखने को कहा गया है। अन्य दुकान एवं संस्थान जिनका बंद निर्धारित नहीं है वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान करने की अनुमति देंगे। क्रमांक/138/2015/138/वर्मा

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन अवकाश रहेगा

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन अवकाश रहेगा 

खण्डवा (29जनवरी,2015) - राज्य शासन द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी और तृतीय चरण का मतदान 22 फरवरी को होगा।
क्रमांक/137/2015/137/वर्मा

Wednesday 28 January 2015

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लम्बित विभागीय जाँच प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश जारी

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लम्बित
विभागीय जाँच प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश जारी

खण्डवा (28जनवरी,2015) - राज्य शासन ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के विभागीय जाँच प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में सभी विभाग, राजस्व मण्डल के अध्यक्ष, संभागायुक्त, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि समय-समय पर समीक्षा कर प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध कार्यक्रम के जरिये निश्चित समयावधि अधिकतम एक साल के अंदर निराकृत किया जाये।

जाँच प्रकरण में त्वरित कार्यवाही न होने से शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अपने स्वत्वों को प्राप्त करने में कठिनाई होती है। इससे न्यायालय प्रकरण भी बनते हैं और शासन को अनावश्यक परेशानी होती है। सामान्य प्रशासन विभाग के 1991 के ज्ञाप द्वारा निर्देशित है कि सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण में सेवानिवृत्ति की तिथि के 2 वर्ष पूर्व से कागजात तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाये। यदि किसी शासकीय सेवक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित हो, तो उन्हें एक समयबद्ध कार्यक्रम के अधीन निराकृत किया जाये, जिससे निर्णय के बाद ष्न जाँच प्रमाण-पत्रश्श् जारी करने में कठिनाई नहीं हो। विभाग के पेनल में से योग्य सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को मानदेय के आधार पर जाँच अधिकारी नियुक्त कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करवाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।
शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विभागीय जाँच प्रकरणों में कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे अनेक प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित हैं। इस कारण सामान्य प्रशासन विभाग ने स्मरण-पत्र जारी किया है।
क्रमांक/136/2015/136/वर्मा

उप सरपंचों का निर्वाचन 13 फरवरी एवं 3 मार्च को

उप सरपंचों का निर्वाचन 13 फरवरी एवं 3 मार्च को

खण्डवा (28जनवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों में उप सरपंचों के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तारीख निर्धारित कर दी गयी है। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायतों का निर्वाचन हो चुका है, वहाँ 13 फरवरी को उप सरपंच का निर्वाचन होगा। द्वितीय एवं तृतीय चरण में जिन ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा, वहाँ 3 मार्च को उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन होगा।
क्रमांक/135/2015/135/वर्मा

प्रदेश में शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 2 मिनट का मौन रखा जायेगा

प्रदेश में शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 2 मिनट का मौन रखा जायेगा

खण्डवा (28जनवरी,2015) - स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शुक्रवार 30 जनवरी को मौन रखा जायेगा। इस दिन सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर कार्य और गतिविधियाँ रोक दिये जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। सभी विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को इस संबंध में अवगत करवाया गया है।
निर्देश में कहा गया है कि यह श्रृद्धांजलि केवल सरकारी दफ्तरों तक सीमित न रहकर सार्वजनिक परिपाटी होना चाहिये। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी होना चाहिये। इसके लिये प्रदेशभर में सुबह 11 बजे कार्य और अन्य गतिविधियाँ रोककर 2 मिनट का मौन रखा जाये। सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना दी जाये। सायरन के माध्यम से मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक और मौन समाप्त होने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाना चाहिये। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े होकर मौन धारण करें। संभव हो तो अकेले खड़े होने की बजाय एक ही स्थान पर इकट्ठे होकर मौन रखा जाये।
प्रत्येक जिले और शहर में सायरन बजाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, अशासकीय संस्थाओं, स्कूलों और महाविद्यालयों को भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं।
शहीद दिवस को गंभीरता और जनता की भागीदारी से मनाये जाने के आवश्यक उपाय करने को कहा गया है। जिला प्रशासन को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश देने के लिये कहा गया है। जिले में विभिन्न वाणिज्य और उद्योग संघों से भी अपनी भागीदारी करने को कहा गया है। 
क्रमांक/134/2015/134/वर्मा

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ करें सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही - कलेक्टर श्री अग्रवाल

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ करें सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही - कलेक्टर श्री अग्रवाल
द्वितीय चरण के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और तकनीकी टीम के सदस्यों का निर्वाचन के दौरान अप-डाउन पर होगी कार्यवाही
ई-अटेडेंस के कार्य में तेजी लाने के भी दिए निर्देष



खण्डवा (28जनवरी,2015) - निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों को नही बख्शा जाए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। इस कार्य में कोताही न बरतें । यह स्पष्ट निर्देष बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण है। जिसमें जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह प्राथमिकता पर उसे निभायें। इतना ही नही बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उन अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को  जिनकी ड्यूटी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत लगाई गई है यदि उनके द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर निष्चित समय में उपस्थित न होने पर भी तत्काल सस्पेंड करने कि कार्यवाही करने के निर्देष रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। वहीं द्वितीय चरण में खण्डवा एवं खालवा के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों और तकनीकी टीम के सदस्यों को भी मतदान दल रवाना होने से लेकर मतगणना के कार्य तक कार्यस्थल पर ही रहने के निर्देष उन्होंने दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी इस दौरान अप-डाउन न कर जिनकी जहॉ ड्यूटी लगाई गई है, वह वहीं रहें। 
इसके साथ ही समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना के तैयारियों कि समीक्षा की। जिसमें उन्होंने -
संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और आरओ को मतपत्र को चेक करने एवं प्रुफ रिडींग करने के लिए नियुक्त व्यक्तियों के लिए लॉग बुक बनाने के निर्देष कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि लॉग बुक में किस मतपत्र को किस कर्मचारी द्वारा चेक किया गया इसकी एन्ट्री कराए। ताकि किस स्तर पर किस कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा गलती कि गई है, यह स्पष्ट हो और संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। पूर्ण रूप से मतपत्रों की चेकिंग एवं पु्रफ रिडींग की सम्पूर्ण जानकारी सीईओ जनपद की होगी।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ई.व्ही.एम. मषीनों कि चेकिंग के लिए भी लॉग बुक तैयार करने के निर्देष दिए।  ताकि किस अधिकारी कर्मचारी द्वारा किस ई.व्ही.एम. मषीन को तैयार किया गया है। यह जानकारी उपलब्ध रहे।
वहीं मतदान दलों के सामग्री वितरण स्थल पर फूडझोन स्थापित करने के निर्देष भी उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिए। 
इसी प्रकार द्वितीय चरण में खण्डवा एवं खालवा के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण गुरूवार को 12 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित करने के आदेष भी दिए। 
वहीं हरसूद में खाली कुर्सी और भरी कुर्सी के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन के तैयारियों कि समीक्षा भी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से की। 
  इसके साथ ही समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनपदवार ई-अटेडेंस कार्य कि प्रगति की समीक्षा सीईओ जनपदों और तहसीलदारों से की और उन्हें 5 फरवरी तक संख्यात्मक विकास के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि खालवा, हरसूद, बलड़ी और छैगॉवमाखन के सीईओ एवं तहसीलदार इसके लिए परस्पर षिक्षकों से सर्म्पक करें और रिर्पोट प्रस्तुत करें। समय-सीमा की बैठक में भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों कि समीक्षा भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने की। 
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर और अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल समेत अन्य सभी संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/133/2015/133/वर्मा 

जिले में तीन दिवसीय झील महोत्सव का हनुमंतिया में होगा आयोजन

जिले में तीन दिवसीय झील महोत्सव का हनुमंतिया में होगा आयोजन
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया कार्य विभाजन
28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगा महोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन 


खण्डवा (28जनवरी,2015) - डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोषन काऊंसिल के तत्वावधान में जिले में तीन दिवसीय झील महोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने बुधवार को झील महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दी। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन हनुमंतिया में 28 फरवरी , 1 मार्च और 2 मार्च को आयोजित होगा। इसके साथ ही बैठक में श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने झील महोत्सव की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए बताया कि इस महोत्सव में खान-पान उत्सव, रोमांचक एवं साहसिक खेलो का आयोजन होगा। वहीं जल के महत्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर को सम्पूर्ण झील महोत्सव आयोजन के लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया। वहीं समिति के सहसचिव सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग को इनका सहायक बनाने के साथ ही सम्पूर्ण आयोजन कि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी। इसी प्रकार महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए और खान-पान उत्सव के लिए कमेटी का गठन करने के आदेष भी दिए। 
यह होगा झील महोत्सव - बैठक में कलेक्टर महेष अग्रवाल ने झील महोत्सव के आयोजन के प्रत्येक पहलू कि जानकारी देते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जिसमें - 
मछुआरों की वोटरेस और पेडल वोटरेस, के आयोजन कि जिम्मेदारी उपसंचालक मत्स्य विभाग को दी।
इसी प्रकार झील महोत्सव के तीनों दिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संगीत महाविद्यालय को नोड्ल बनाते हुए कमेटी का गठन करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि महोत्सव के आयोजन के दौरान सतत् रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सुमधुर संगीत के लिए ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था भी कि करें। 
वहीं झील महोत्सव में झील के किनारे आयोजित होने वाले खान-पान उत्सव के लिए पेड फूडझोन स्थापित करने के निर्देष कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने स्पष्ट आदेष देते हुए कहा कि यह सुनिष्चित करें कि झील महोत्सव में सभी खाद्य सामग्री का दाम फिक्स रहे। अधिक मूल्य में खाद्य सामग्री न बेची जाए। इसके साथ ही स्थापित किए गए फूडझोन में अलग-अलग वेरायटी के व्यंजन आने वाले पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहे। 
इसके साथ ही झील महोत्सव के दौरान निर्धारित स्थानों से निर्धारित दरों पर आवागमन के लिए बस निर्धारित करने के निर्देष भी उन्होंने दिए। 
वहीं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीईओ जनपद पुनासा को हनुमंतिया पहॅुच मार्ग पर आने वाले ग्रामों में साईन बोर्ड लगाने के आदेष भी दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर  और अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल समेत अन्य सभी संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/132/2015/132/वर्मा