AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 October 2014

जिला योजना समिति की बैठक आज

जिला योजना समिति की बैठक आज

खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) - जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन आज शनिवार को होगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला योजना समिति श्री महेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक 1 नवम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय खण्डवा के सभाकक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजवर्गीय करेगें। 
यह रहेगा बैठक का एजेण्डा - 
पूर्व बैठक 5 जून 2013 में लिये गये निर्णय अनुसार पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण।
स्कूल चले अभियान की समीक्षा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा।
बी.बार.जी.एफ कार्य योजना वर्ष 2014-15 का पश्चात्वर्ती अनुमोदन।
क्रमांक/127/2014/1647/वर्मा

राज्य स्तरीय उपभोक्ता सम्मेलन का आज रोशनी में होगा आयोजन

राज्य स्तरीय उपभोक्ता सम्मेलन का आज रोशनी में होगा आयोजन
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री शाह होंगे शामिल

खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) -  1 नवम्बर को प्रदेेश के स्थापना दिवस के अवसर पर रोशनी में राज्य स्तरीय उपभोक्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के खाद््य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कॅुंवर श्री विजय शाह विशेष रूप से शामिल होंगे। 
  कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि कार्यक्रम में -  
राज्य स्तरीय उपभोक्ता सम्मलेन में जिले एवं जिलों के बाहर से आने वाले उपभोक्ताओं एवं हितग्राहियों को जागरूक करने एवं ठगी से बचने के लिए समस्त विभागों की पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इसके साथ ही जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को एप्रिन एवं नेम बेच का वितरण किया जाएगा। 
वही उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, मध्य प्रदेश वेअर हाउसिंग कार्पोरेशन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नाप तौल विभाग, स्वास्थ्य मेला, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, टेलीफोन, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, मछली पालन विभाग, बैंक ऑफ इंडिया, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 
क्रमांक/126/2014/1646/वर्मा

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया ओंकारेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया ओंकारेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण





खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) - गुरूवार को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने आगामी पंचक्रोशी यात्रा कार्तिक मेले एवं सिंहस्थ की तैयारी को लेकर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहॅुंचकर नाव से घाटो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बी. कार्तिकेन, तहसीलदार मुकेश काशिव, सीएमओ धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, पटवारी हरेसिंह गवल्या आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भ्रमगिरी घाट, भैरव घाट, गवमुख घाट, नागर घाट, आदि 10 घाटो का नाव की यात्रा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ को प्रोजेक्ट बनवाकर जल्द से जल्द काम की तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए। वही आश्रम एवं धर्मशालाओं के निरीक्षण के दौरान पट्टो की सीमा अनुसार अतिरिक्त अतिक्रमण पाये जाने पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, एवं तहसीलदार को नक्शे की जॉंच कर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विज्ञान शाला से मुक्तिधाम तक मार्ग बनाने एवं साफ-सफाई पेयजल सहित सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इस प्रकार आंेकारेश्वर के प्रमुख मंदिरो का भी निरीक्षण किया। साथ ही मंदिरों के नक्शे मॅंगवाकर देखे तथा मंदिरो पर बनी पुरानी नकासियों को मशीनों द्वारा सफाई करने के निर्देश दिए। 
क्रमांक/125/2014/1645/वर्मा

आज गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

आज गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दिलाया जाएगा संकल्प
जिला स्तर पर मुख्य समारोह पुलिस ग्राउण्ड में होगा आयोजित
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह करेंगे ध्वजारोहण
1 नवम्बर की रात्रि को कार्यालय में प्रकाश कि व्यवस्था के दिए निर्देश





खण्डवा (31,अक्टूबर,2014) - प्रदेश का स्थापना दिवस आज शनिवार को जिले में गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष जिले में स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ध्वजारोहरण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की संस्कृति या राज्य सरकार द्वारा संचालित अभियानों पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएगें।  
  कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर मुख्य समारोह प्रातः 10ः30 बजे आयोजित करने के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुए है। जिनमें कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसके बाद राष्ट्रगान होगा तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश जिला जनसर्म्पक कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। 
यह है मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम -
प्रातः 10ः25 बजे मुख्य अतिथि का आगमन
प्रातः 10ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण एवं राष्ट्रगान
प्रातः 10ः40 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन
प्रातः 10ः55 बजे संकल्प
प्रातः 11ः00 बजे मध्य प्रदेश गान
प्रातः 11 से 11ः20 बजे तक स्थानीय स्तर पर चयनित आयोजन
प्रातः 10ः30 बजे वन्दे मातरम एवं कार्यक्रम समापन।
क्रमांक/124/2014/1644/वर्मा

राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर श्री अ्रगवाल ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर श्री अ्रगवाल ने दिलाई शपथ
आरटीओ कार्यालय, जनसम्पर्क कार्यालय, समेत अन्य कार्यालयों में भी दिलवाई गई शपथ





खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) - पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गॉंधी की पूण्य तिथि को जिले में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी लोकसेवको को भारत वर्ष के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। 
वही राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभागृह में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी संकल्प दिलाया। 
इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर एसडीएम कार्यालय पंधाना, क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय , जिला जनसम्पर्क कार्यालय, समेत अन्य कार्यालयों में भी शपथ दिलवाई गई। 
क्रमांक/123/2014/1643/वर्मा

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मिनी मेराथन दौड़ का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मिनी मेराथन दौड़ का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
 








खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) - सम्पूर्ण देश समेत जिले में 31 अक्टूबर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मिनी मैराथन एकता दौड़ का आयोजन किया गया। नगर निगम परिसर से प्रारंभ एकता दौड़ को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
  राष्ट्रीय एकता अमर रहे के उद्घोषो के साथ एकता दौड़ नगर निगम प्रागंण से प्रारंभ हुई जिसमें खुद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल के साथ अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, एडीशनल एसपी गोपाल खाण्डेल, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला शिक्षा अधिकारी संजय भालेराव, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान श्री सोलंकी, सीएमएचओ आर.सी. पनिका, समेत अन्य जिला अधिकारी एवं छात्र-छात्राएॅं शामिल हुए। 
एकता दौड़ नगर निगम से होते हुए घण्टाघर, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पंप, बुधवारा, दूध गली, स्टेशन रोड होते हुए वापस इसी मार्ग से नगर निगम प्रागंण पहॅुचकर समाप्त हुई। जिसके बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी उपस्थितों को नगर निगम परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता, और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। 
क्रमांक/122/2014/1642/वर्मा

दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें