AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 December 2013

अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई निराकरण के लिये आये 30 आवेदन

अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
निराकरण के लिये आये 30 आवेदन

खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - आज अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल के द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसके अंतर्गत निराकरण के लिये 30 आवेदकों ने अपर कलेक्टर श्री बघेल को आवेदन के रूप में अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। श्री बघेल द्वारा प्राप्त आवेदन से संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निेर्देश दिये।
        जनसुनवाई में हरिगंज निवासी ज्योति पति सुरेश वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं सुखराम पिता बाला ने झुग्गी झोपड़ी के पट्टे के लिये अपना आवेदन दिया। साथ ही ग्राम लखनगाँव से आये इडल्या पिता रामसिंह ने मध्यप्रदेश शासन की भूमि के अस्थाई पट्टे की माँग की। इसी प्रकार राकेश पिता भीमसिंह निवासी माण्डला तहसील हरसूद ने डूब में आई भूमि के मुआवजे के लिये गुहार लगाई। ग्राम भामगढ़ निवासी मुस्तफा चिस्ती पिता इकबाल अली चिस्ती ने भामगढ़ में स्थित फिल्टर प्लांट पर ग्रामवासियों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्के मकान बनाकर रहने की जानकारी आवेदन के रूप में दी।
टीप:- फोटो क्रमांक 3112137 तथा 311213 मेल की गई हैं।
क्रमांक: 144/2013/1437/वर्मा

प्रस्फुटन समितियों का हुआ क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण

प्रस्फुटन समितियों का हुआ क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण
खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग म.प्र.शासन छैगांवमाखन द्धारा गठित वर्ष 2013-14 की प्रस्फुटन समितियों को क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण दिया गया। समितियों द्धारा किया जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुये सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम के लोग समितियों को जनभागीदारी एवं जनसहयोग से गांव के विकास के लिये सहयोग दे रहे है। व्यक्तित्व विकास, ग्राम का महत्व, अनुभव कथन, वर्तमान समस्या से निदान समग्र विकास की अवधारणा, मर्यादा अभियान, दस्तावेजीकरण, जन सूचना केन्द्र, शासन की योजनाए, आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा ने समितियों को म.प्र. जन अभियान परिषद् का परिचय देते हुऐ आओ बनाऐ अपना मध्य प्रदेश, बेटी बचाओ तथा ग्राम विकास आदि विषय पर सदस्यों को जानकारी दी। आत्मा से आये हरिओम पटेल, महेष पटेल द्वारा कृषि से संभावित योजनाओं की जानकारी प्रस्फुटन समितियों के सदस्यो को दी। नंवाकुर संस्था से आये जितेन्द्र भालसे ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
क्रमांक: 144/2013/1437/वर्मा

कलेक्टर एवं एस.पी. ने नववर्ष की दी बधाई

कलेक्टर एवं एस.पी. ने नववर्ष की दी बधाई
खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर नीरज दुबे तथा पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने भी समस्त जिला वासियों को नववर्ष पर शुभकामनाएँ दी है।
क्रमांक: 143/2013/1436/वर्मा

मंत्री विजय शाह ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

मंत्री विजय शाह ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ
खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने समस्त जिलावासियों को नववर्ष की बधाई देते हुये शुभकामनाएँ प्रेषित की है। श्री शाह ने समस्त नागरिकों से प्रदेश के विकास के लिये संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि आगामी वर्ष 2014 प्रदेश में विकास के नये आयाम लेकर आयेगा और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के ठोस प्रयास किये जायेंगे। साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की मंगल कामना भी की है।
क्रमांक: 142/2013/1435/वर्मा

31 जनवरी से 3 फरवरी तक मलगाँव उत्सव का होगा आयोजन जनपद पंचायत खालवा में बैठक के दौरान मंत्री श्री शाह ने दिये निर्देश अंत्योदय मेले में अंत्योदय परिवारों को देंगे केरोसीन कुप्पी विकासखण्ड में निर्मित मांगलिक भवन सशर्त किराये पर दिये जाने के भी दिये आदेश अपात्र लोगों के बी.पी.एल. कार्ड बनाने पर होगी सख्त कार्यवाही

31 जनवरी से 3 फरवरी तक मलगाँव उत्सव का होगा आयोजन
जनपद पंचायत खालवा में बैठक के दौरान मंत्री श्री शाह ने दिये निर्देश
अंत्योदय मेले में अंत्योदय परिवारों को देंगे केरोसीन कुप्पी
विकासखण्ड में निर्मित मांगलिक भवन सशर्त किराये पर दिये जाने के भी दिये आदेश
अपात्र लोगों के बी.पी.एल. कार्ड बनाने पर होगी सख्त कार्यवाही





खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - जिले के खालवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मलगाँव में आयोजित होने वाला मलगाँव उत्सव आगामी 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। यह निर्णय मंगलवार को जनपद पंचायत खालवा के सभाकक्ष में प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय  शाह की उपस्थिति में आयोजित साधारण सभा की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही श्री दाता साहेब मेले के लिये 11 लाख 81 हजार रूपये के अनुमानित बजट का अनुमोदन भी साधारण सभा की बैठक में किया गया।
        बैठक में मंत्री श्री शाह ने 26 जनवरी को समस्त विभागों द्वारा तैयार की जाने वाली झांकी को भी मालेगाँव उत्सव के दौरान परिसर में रखने के निर्देश दिये। ताकि आम जनमानस शासन की जनहितकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों के माध्यम से योजनाओं के मर्म को समझ सके। इस दौरान बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदिरा बाई एवं उपाध्यक तेजराम यादव भी मौजूद थे।
कठपुतली के माध्यम से खाद्य विभाग की योजनाओं की दें जानकरी :- बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को मंत्री श्री शाह ने शासन द्वारा विभाग में चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी के लिये मलगाँव उत्सव में पृथक से पण्डाल की व्यवस्था कर कठपुतली के माध्यम से देने के निर्देश दिये। साथ ही मेले के दौरान पार्किंग स्थल बनाने के साथ ही समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर उचित निर्देश भी मंत्री श्री शाह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये।
अंत्योदय मेले में अंत्योदय परिवारों को देंगे केरोसीन कुप्पी:- जनपद पंचायत खालवा की साधारण सभा की बैठक में प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने राज्य शासन के जनहितकारी प्रयास अंत्योदय मेले का आयोजन भी मालेगाँव उत्सव के दौरान करने के निर्देश दिये। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि इस बार खालवा जनपद पंचायत के आयोजित अंत्योदय मेले में विकासखण्ड के अंत्योदय परिवारों को केरोसीन की कुप्पियाँ दी जायेंगी। जिनमें राशन की दुकानों पर कम अनाज देने, अधिक रूपये लेने के साथ ही समस्त योजनाओं का लाभ लेने और शिकायत दर्ज कराने के टोल फ्री नंबर की जानकारी और जनपद पंचायत खालवा की शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक अंकित रहेगा।
निर्मित मांगलिक भवन किराये पर देने के निर्देश:- साधारण सभा की बैठक में खालवा जनपद पंचायत के अंतर्गत निर्मित शासकीय मांगलिक भवनों को किराये से देने का निर्णय भी सदन द्वारा लिया गया। जिस पर मंत्री श्री शाह ने लोक निर्माण विभाग के मापदण्डों के आधार पर किराये का निर्धारण करने और सम्पूर्ण व्यवस्थाआंे की जिम्मेदारी जनपद पंचायत द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड के मांगलिक भवनों के किराये का निर्धारिण सशर्त किया जाये। जिसमें अति गरीब परिवार को अति न्यूनतम, बी.पी.एल. परिवार को निर्धारित कराये से पचास फिसदी की छूट पर उपयोग हेतु भवन उपलब्ध कराये जाये।
अपाल लोगों के बी.पी.एल. कार्ड बनाने होगी सख्त कार्यवाही:- बैठक में मंत्री श्री शाह ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि सांठगांठ से अपात्र लोगों के बी.पी.एल. कार्ड बनाने वालों को बख्सा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
        इसके साथ ही बैठक में सदन द्वारा महत्वपूर्ण एजेण्डे अनुसार विभिन्न कार्य का अनुमोदन भी किया गया। जिसमें सदन द्वारा सहमति से -
§    राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र 6 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन।
§    सामाजिक सुरक्षा पेंशन 116 हितग्राहियों का अनुमोदन।
§    इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 11 हितग्रहियों का अनुमोदन।
§    इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 9 हितग्राही के अनुमोदन।
§    इंदिरा गाँधी निःशक्त पेंशन के 4 हितग्राही का अनुमोदन।
§    मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत प्रसूति सहायता के 111 हितग्राही का अनुमोदन।
§    मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत प्रसूति सहातता के 24 हितग्राही का अनुमोदन।
§    विवाह सहायता के 12 हितग्राही का अनुमोदन।
§    मृत्यु की दशा में अनुग्रह राशि के 7 हितग्राही का अनुमोदन किया गया।
        साथ ही 13वां वित्त आयोग परमारमेंस ग्रांट मद से जनपद परिसर में बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण, दुकान निर्माण, पुराना जनपद पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, वाहन पार्किंग स्टैण्ड के कार्य के लिये टैण्डर बुलाने का निर्णय भी सदन द्वारा लिया गया।
बैठक में साधारण सभा के सम्मानिय सदस्यों के साथ ही विभागीय अधिकारी उपिस्थत थे।  जनपद पंचायत  यूटीलिटी सह भवन, मांगलिक भवन आशापुर किराये से देने बावत् विचार विमर्श।
टीप:- फोटो क्रमांक 3112134, 3112135 तथा 3112136 मेल की गई हैं।
                             क्रमांक: 141/2013/1434/वर्मा

सभी के सहयोग से समाप्त होगा भ्रष्टाचार - मंत्री श्री शाह प्रदेश में खालवा से प्रारंभ होगी मैसेज माॅनिटरिंग प्रणाली हितग्राहियों को एस.एम.एस. के माध्यम से अपना अनाज ले जाने की की जायेगी अपील फर्जी दस्तखत कर दूसरों का अनाज निकलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

सभी के सहयोग से समाप्त होगा भ्रष्टाचार - मंत्री श्री शाह
प्रदेश में खालवा से प्रारंभ होगी मैसेज माॅनिटरिंग प्रणाली
हितग्राहियों को एस.एम.एस. के माध्यम से अपना अनाज ले जाने की की जायेगी अपील
फर्जी दस्तखत कर दूसरों का अनाज निकलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही






खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। आप सभी के सहयोग से ही भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है। राज्य सरकार हर परिस्थिति में प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारा स्पष्ट उद्देश्य है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए और हर गरीब के घर का चूल्हा जले। इस उद्देश्य को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें आपका सुझाव भी सादर आमंत्रित है। यह अपील प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने जनपद पंचायत खालवा में आयोजित साधारण सभा की बैठक में की।
कार्डधारी ना ले अनाज तो करना होगा वापस, कालाबाजारी नहीं होगी बर्दाशत:- बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुये मंत्री श्री शाह ने कहा की राशन कार्ड इकठ्ठे करके रखना कानूनी अपराध है। ऐसा करने वाले किसी भी कंट्रोल व सोसायटी संचालक को बख्सा नहीं जायेगा। साथ ही फर्जी दस्तखत कर गरीबों के पेट का अन्न चुरान वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। अनाज सोसायटी या कंट्रोल से सिर्फ वहीं नागरिक उठा पायंेंगे जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज हो। दूसरे के राशनकार्ड पर अनाज उठाने वाले और अनाज देने वाले दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यदि कार्डधारियों द्वारा अनाज ना उठाया जाये तो, उतना अनाज कंट्रोल और सोसायटी को विभाग को वापस करना होगा। जिसकी सख्त माॅनिटरिंग के आदेश भी मंत्री कुँवर विजय शाह ने विभागीय अधिकारियों को दिये।
एस.एम.एस. प्रणाली से हितग्राहियों को दी जायेगी अनाज उठाने की सूचना प्रदेश में खालवा से होगी शुरूआत:- इसके साथ ही विभाग द्वारा माॅनिटरिंग के लिये तैयार की जा रही कार्ययोजना की अधिक जानकारी देते हुये खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने बताया कि आगामी कुछ समय बाद एस.एम.एस. द्वारा नागरिकों को उनका अनाज अपनी संबंधित राशन दुकानों से लेने की जानकारी खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एस.एम.एस. के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। जिसकी शुरूआत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के खालवा जनपद पंचायत से की जायेगी। जिसके लिये शेडो एरिया को छोड़कर निवास करने वाले क्षेत्रवासियों के दूरभाष क्रमांकों का संकलन कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा। जिसके बाद संबंधित हितग्राहियों से राशन सरलता, सहजता एवं उचित मूल्य पर मिलने संबंधी क्राॅस चेक भी विभाग द्वारा किया जायेगा। जिसकी तैयारियों के निर्देश भी विभाग के संबंधित अधिकारियों को साधारण सभा की बैठक में मंत्री श्री शाह ने दिये।
मैं जनता का सेवक:- बैठक में अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुये मंत्री श्री शाह ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चैहान के लिये सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मंदिर, इसके नागरिक उनके भगवान है और हम अपने मुख्यमंत्री के सहायक है। जिनके निर्देशांे और मार्गदर्शन पर हम प्रदेश की जनता की सुख, समृद्धि और विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
टीप:- फोटो क्रमांक 3112131, 3112132 तथा 3112133 मेल की गई हैं।
                     क्रमांक: 140/2013/1433/वर्मा

दिनांक 31 दिसम्बर, 2013 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें